पटना। बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने साफ कर दिया है कि वे आगामी विधानसभा चुनाव में औरंगाबाद के कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र से ही मैदान में उतरेंगे। उन्होंने एक मीडिया संस्थान से खास बातचीत में इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि यह क्षेत्र उनके लिए सिर्फ राजनीतिक नहीं बल्कि भावनात्मक रूप से भी जुड़ा हुआ है।

कुटुंबा से है पारिवारिक रिश्ता

राजेश राम ने बताया कि कुटुंबा से उनका रिश्ता बहुत पुराना है। उनके पिता दिवंगत दिलकेश्वर राम ने साल 1962 से 1989 तक इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था। सिर्फ 1977 में आपातकाल के बाद हुए चुनाव में वे हार गए थे।
राजेश राम खुद वर्तमान में कुटुंबा से विधायक हैं और अब इसी सीट से फिर से किस्मत आजमाएंगे।

सीट शेयरिंग पर बनी सहमति जल्द होगा एलान

जब उनसे सीट शेयरिंग को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि गठबंधन के अंदर बातचीत पूरी हो चुकी है। हालांकि उन्होंने कहा कि मीडिया में अभी इसे साझा करना उचित नहीं होगा। बहुत जल्द गठबंधन की तरफ से औपचारिक ऐलान किया जाएगा।
उन्होंने जोर देते हुए कहा कि जैसी एकजुटता इस बार सीट शेयरिंग में दिखी है, वैसी पहले कभी नहीं दिखी। अगर हम आपस में उलझेंगे तो इसका फायदा विपक्ष को मिलेगा।

मुकेश सहनी को मांगने का अधिकार

विकासशील इंसान पार्टी (VIP) प्रमुख मुकेश सहनी द्वारा डिप्टी सीएम पद की मांग पर भी राजेश राम ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा हर किसी को अपना हक मांगने का अधिकार है। मुकेश सहनी हमारे गठबंधन के मजबूत साथी हैं। उन्होंने भरोसा जताया कि INDIA गठबंधन बिहार की सभी 243 सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ेगा और जीत हासिल करेगा।

एनडीए को घेरा, चिराग-मांझी पर साधा निशाना

राजेश राम ने कहा कि सीट शेयरिंग पर सवाल अगर पूछना है तो एनडीए से पूछिए खासकर चिराग पासवान और जीतन राम मांझी से। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि एनडीए में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें