शुभम जायसवाल, राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने नामांकन दाखिल करने के बाद मां बिजासन के दरबार पहुंचे। जहां उन्होंने माता के दर्शन पूजन कर यज्ञ हवन किया। इस दौरान दिग्गी की पत्नी अमृता राय भी मौजूद रहीं।

बीजेपी दिग्विजय सिंह को सनातनी विरोधी बताने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है, तो वहीं दूसरी तरफ दिग्विजय मंदिर में जाकर पूजा पाठ करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। मंगलवार को राजगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय नामांकन जमा करने के बाद मां बिजासन के दरबार पहुंचे। जहां उन्होंने हवन पूजन किया।

दिग्विजय सिंह ने भरा नामांकन: पत्नी अमृता भी रहीं मौजूद, कहा- CM मोहन और वीडी शर्मा पर दर्ज करवाऊंगा FIR

वहीं नामांकन दाखिल करने से पहले दिग्विजय ने पत्नी के साथ माता जालपा रानी के दर्शन किए। जहां मीडिया से रूबरू होते हुए दिग्विजय ने सीएम डॉ मोहन यादव और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाऊंगा।

BJP के दिग्गज झोंकेंगे ताकत: MP में लोकसभा की 6 सीटों पर प्रचार का आखिरी दिन कल, CM मोहन, VD शर्मा, पूर्व सीएम समेत मंत्री भरेंगे हुंकार, देखिए शेड्यूल

आपको बता दें कि कल सोमवार को राजगढ़ में सीएम मोहन ने दिग्विजय सिंह को रामद्रोही बताया था। जबकि वीडी शर्मा ने कहा था कि दिग्विजय आतंकवादियों को गले लगाते हैं। जिस पर पलटवार करते हुए दिग्गी ने कहा कि उनके बयान की क्लिप अगर मुझे मिले तो मैं मुख्यमंत्री और BJP प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ FIR दर्ज करवाऊंगा।

छिंदवाड़ा में अमित शाह का रोड शो: नाइट लैंडिंग सुविधा नहीं होने पर बाय रोड पहुंचे, कमलनाथ के गढ़ में करेंगे रात्रि विश्राम

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H