भोपाल। महिला दोस्त की ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर जहर खाने वाले राजगढ़ के ASI राजेंद्र मालवीय की मौत हो गई है। भोपाल हमीदिया रोड पर स्थित LBS अस्पताल ( LBS Hospital( में 15 दिन तक जीवन और मौत से लड़ने के बाद शनिवार को जिंदगी से जंग हार गए। ASI ने मरने से पहले एक महिला पर ब्लैकमेलिंग के आरोप लगाए थे। पुलिस के मुताबिक आरोपी महिला नरसिंहगढ़ की रहने वाली महिला गीता मेवाड़े है। वह पिछले कई दिनों से ASI को ब्लैकमेल कर परेशान कर रही थी। इसी वजह से तंग आकर एएसआई राजेंद्र मालवीय ने सल्फास की 2 गोलियां खाकर जान देने की कोशिश की थी। मामले में महिला पर पुलिस ने धारा 384 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार करने में जुट गई है। 

इसे भी पढ़ेः मंत्री गोपाल भार्गव के बेटे पर ईडी का शिकंजाः चिटफंड कंपनी श्रद्धा सबुरी के खिलाफ ईडी की जांच शुरू, 80 करोड़ रुपए ठगने वाली कंपनी के डायरेक्टर थे अभिषेक भार्गव 

असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर राजेंद्र मालवीय राजगढ़ जिले में नरसिंहगढ़ के रहने वाले थे। ASI राजेंद्र मालवीय मध्यप्रदेश के फेमस बारेलाल बैंड के मालिक बारेलाल मालवीय के बेटे थे। । एएसआई राजेंद्र मालवीय को भी गाने का शौक था।

इसे भी पढ़ेः ‘मां’ की शरण में कांग्रेसः मां चामुंडा और माता तुलजा भवानी के दर्शन कर कमलनाथ देवास से करेंगे ‘घर-घर चलो अभियान’ की शुरुआत

नरसिंहगढ़ के बारहद्वारी मोहल्ले में रहने वाले मालवीय ने वहीं के कॉलेज से बीकॉम किया था। कॉलेज की पढ़ाई के दौरान ही पिता बारेलाल का निधन हो गया। पिता की मौत के बाद 1995 में उनका चयन पुलिस विभाग में हो गया। पिछले डेढ़ साल से राजेंद्र करनवास थाने में पदस्थ थे। ASI के तीन बच्चे हैं। बड़ी बेटी वैष्णवी (21), भावेश (12) और जयस (10) है।

इसे भी पढ़ेः सुर्खियों में विधायक जी का एक्शनः घटिया निर्माण पर बिफरे MLA संजीव सिंह कुशवाह, बोले- सुधर जाओ! नहीं तो शहर की सबसे ऊंची बिल्डिंग से लटका दूंगा, देखिए VIDEO

पुलिस के मुताबिक नरसिंहगढ़ की रहने वाली गीता की ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर ASI ने जहर खाया था। करनवास पुलिस ने गीता के खिलाफ धारा 384 के तहत मामला दर्ज किया था। ASI की मौत के बाद मेडिकल रिपोर्ट आने पर धारा बढ़ाते हुए महिला को गिरफ्तार किया जाएगा।

12 जनवरी को खाया था जहर 

12 जनवरी को दोपहर साढ़े 3 बजे करनवास के होटल में खाना खाने के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। होटल के मालिक ने पुलिस को सूचना दी थी। बताया कि राजेंद्र मालवीय ने जहर खा लिया है। बेहतर इलाज के लिए राजेंद्र को भोपाल लाया गया था। लगातार 15 दिन तक इलाज चला लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं पाए।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus