शुभम जायसवाल, राजगढ़. मध्य प्रदेश के राजगढ़ में लोकसभा प्रबंध समिति की बैठक हुई. जिसमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी शामिल हुए. वीडी शर्मा ने भाजपा कार्यकर्ता जनप्रतिनिधि और भाजपा पदाधिकारी की बैठक ली. जहां शर्मा ने कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया. उन्होंने कार्यकर्ता और पदाधिकारियों को बताया 370 प्लस टारगेट को कैसे हासिल करना है.

इस बार भाजपा 370 प्लस पर काम कर रही है. 370 प्लस के कहीं मायने हैं. वीडी शर्मा ने बताया कि यह मोदी का मंत्र है. 370 प्लस के टारगेट के बारे में वीडी शर्मा ने कार्यकर्ताओं को बताया कि जहां-जहां पिछली बार जो वोट प्रतिशत रहा है, वहां पर इस बार 370 नए मतदाताओं को भाजपा के पक्ष में लाना है.

भाजपा ने इस बार 20% वोट प्रतिशत बढ़ाने का लक्ष्य रखा है. इस बार 370 से अधिक सीट जीतकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी को समर्पित करना है. जिसके लिए आज से ही अपने-अपने बूथ पर कार्यकर्ताओं को जूट जाना है. वहीं कार्यकर्ताओं से वीडी शर्मा ने कहा चुनाव जनता लड़ रही है, हमें तो सिर्फ प्रबंध करना है.

बड़ी खबर: DA में बढ़ोत्तरी, होली से पहले सरकार ने दिया तोहफा, आदेश जारी

शर्मा ने कार्यकर्ताओं को दिया मोदी का संदेश

वहीं वीडी शर्मा ने सख्त लहजे में कार्यकर्ताओं से कहा कि पीएम मोदी ने बैठक में कहा है मीडिया में जाकर बड़ी-बड़ी बातें ना करें, जमीन पर उतरकर काम करें. सभी कार्यकर्ता अपने बूथ पर जाकर मेहनत करें. केंद्रीय नेतृत्व का संदेश है कि जब भी मध्य प्रदेश में सभा होगी मंच पर सबसे अधिक महिलाओं की संख्या होनी चाहिए.

अल्पसंख्यकों के बीच भी जाना है: वीडी शर्मा

वीडी शर्मा ने कहा कि कोई यहां ना सोचे कि इस समाज में नहीं जाना, उस समाज में नहीं जाना है. सबको सभी समाजों के बीच जाना है और अल्पसंख्यकों के बीच भी जाना है. कोई यहां ना सोचे कि अल्पसंख्यक हमें वोट नहीं देंगे, वोट देंगे या ना दें लेकिन अल्पसंख्यकों के बीच जाकर मोदी सरकार द्वारा किए गए कार्य और योजनाओं को बताना है क्योंकि मोदी सरकार में सबका साथ सबका विकास हो रहा है.

पूर्व CM शिवराज चौहान ने खोला कांग्रेस का चिट्ठाः कितने नेता, पूर्व सीएम, केंद्रीय मंत्री कांग्रेस छोड़े, कितने चुनाव राहुल गांधी के नेतृत्व में हारे, जारी की सूची

अमित शाह कैसे बने राजनीति के चाणक्य: वीडी शर्मा

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा आज अमित शाह दुनिया के सबसे बड़े राजनीतिक चाणक्य हैं. वो ऐसे राजनीतिक के चाणक्य बने, जब भाजपा के कई बड़े दिग्गज नेता भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो रहे थे. तब अमित शाह ने चिंता की ओर अमित शाह बड़ी-बड़ी रैलियां नहीं करते, वह हर एक छोटे से कार्यकर्ताओं से एक-एक घंटे संवाद करते हैं.

2023 में अमित शाह ने संभाला था मोर्चा

शर्मा ने कहा कि 2023 विधानसभा चुनाव मध्यप्रदेश में जब भाजपा की हालत सबसे ज्यादा खराब बताई जा रही थी, तब अमित शाह प्रदेश में बड़ी रैलियां नहीं कर रहे थे. वह हर एक संभाग की बैठक ले रहे थे और बूथ के कार्यकर्ताओं से जमीनी हकीकत के बारे में चर्चा कर रहे थे. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के समय सभी संभागों के कार्यकर्ताओं से बैठक लेने के बाद अमित शाह बेफिक्र हो गए थे, उन्होंने उसी दिन कह दिया था कि हम मध्य प्रदेश में बहुत बड़ी जीत हासिल करने जा रहे हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H