शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले से दुखद खबर सामने आई है। यहां बोरवेल में गिरी 5 साल की बच्ची माही की मौत हो गई। बच्ची को लगभग 8 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद देर रात सुरक्षित बाहर निकाला गया था। बता दें कि शाम 5:30 बजे के करीब 5 साल की मासूम माही बोरवेल के 18 फिट गड्ढे में गिर गईं थी। ये पूरा मामला जिले के नरसिंहगढ़ तहसील के पिपलिया रसोड़ा गांव का है।
इलाज के दौरान माही ने तोड़ा दम
मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में बोरवेल में गिरी 5 साल की बच्ची को देर रात सुरक्षित निकाल लिया गया था। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ ने जिला प्रशासन के साथ मिलकर सकुशल रेस्क्यू ऑपरेशन किया था। जिसके बाद एंबुलेंस की मदद से बच्ची को हमीदिया अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। डॉक्टरों की माने तो गले में सूजन और सांस लेने में तकलीफ के चलते बच्ची सरवाइव नहीं कर सकी।
रेस्क्यू में जुटी थी SDRF की टीम
घटना को सीएम शिवराज सिंह ने अपने संज्ञान में लिया था। मुख्यमंत्री के निर्देश पर एसडीआरएफ एनडीआरएफ की टीम राजधानी भोपाल से घटनास्थल पर पहुंची थी। इसके अलावा राजगढ़ जिला प्रशासन भी बचाव कार्य में जुटा हुआ था। करीब 9 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था, लेकिन अस्पताल में इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई।
BIG BREAKING: बोरवेल में गिरी 5 साल की मासूम, मचा हड़कंप, रेस्क्यू टीम को दी गई सूचना
कैसे गिरी बच्ची?
राजगढ़ के नरसिंहगढ़ तहसील के पिपलिया रसोड़ा गांव में बोरवेल खोदा गया था, लेकिन हर बार की तरह इस बार भी लापवाही दिखाते हुए बोरवेल के गड्ढे को खुला छोड़ दिया। मंगलवार को शाम पांच बजे पांच वर्षीय बच्ची खेलते-खेलते अचानक गायब हो गई और कुछ समय बाद पता चला कि वो बोरवेल में गिरी है। बच्ची के बोरवेल में गिरने की खबर सामने आते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई थी। वहीं इस घटना की खबर मिलते ही जिला प्रशासन और बोड़ा थाना की टीम मौके पर पहुंची। वहीं बच्ची को बचाने के लिए रेस्क्यू टीम को भी बुलाया और 9 घंटे की बड़ी मशक्कत के बाद बच्ची को बाहर निकाल लिया गया लेकिन अस्पताल ले जाते हुए बच्ची ने अपना दम तोड़ दिया।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक