शुभम जायसवाल, राजगढ़। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के राजगढ़ (Rajgarh) में देर रात एक बड़ा हादसा (Road Accident) हो गया। जहां एक बस (Bus) ब्रिज से नीचे गिर गई। इस हादसे में दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 40 यात्री घायल बताए जा रहे है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह पूरी घटना जिले के पचोर के पास की है।
जानकारी के मुताबिक, सोमवार देर रात इंदौर से शिवपुरी पिछोर की ओर जा रही बालाजी ट्रेवल्स की एसी स्लीपर बस ओवर ब्रिज से नीचे गिर गई। जिसमें दो लोगों की मौके पर मौत हो गई और कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद शाजापुर में भर्ती कराया गया तो वहीं कुछ घायलों को इंदौर रेफर किया गया।
Khandwa में भीषण हादसा: ट्राला और बाइक की टक्कर में 2 की मौत, ड्राइवर फरार
बस में कुल 43 यात्री सवार थे। जिसमें दो लोगों ने मौके पर ही दम दोड़ दिया था और 21 यात्री गंभीर रूप से घायल बताए गए। पचोर थाना प्रभारी आकांक्षा शर्मा ने बताया कि ड्राइवर की लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ। ड्राइवर ओवर स्पीड में गाड़ी चला रहा था, जिसके चलते बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर को तोड़ते हुए ब्रिज से नीचे जा गिरी।
वहीं हादसे के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया। हादसे में घायल हुए मरीजों का उपचार अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है। कुछ घायलों को शाजापुर अस्पताल में भर्ती किया गया तो वहीं कुछ घायलों का उपचार इंदौर और ब्यावरा में जारी है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक