शुभम जायसवाल, राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ में मूर्ति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जहां मूर्ति उठा रही क्रेन अचानक पलट गई। वहां मौजूद लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। गनीमत रही इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

यह पूरा मामला राजगढ़ जिले के कुरावर से 12 किलोमीटर दूर ग्राम मोईलीकला का है। जहां दुर्गा माता की मूर्ति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा टल गया। जानकारी के अनुसार, तालाब में मूर्ति विसर्जन के लिए बड़ी क्रेन लगाई गई थी। इसी दौरान क्रेन अचानक पलट गई।

ये भी पढ़ें: Ujjain में मूर्ति विसर्जन के दौरान हादसा: नदी में गिरा ट्रैक्टर, 10 से ज्यादा लोग थे सवार, रेस्क्यू जारी…

इस हादसे में विसर्जन कर रहे लोग बाल-बाल बच गए, हालांकि माता की मूर्ति खंडित हो गई। गनीमत रही कि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन मौके पर पहुंचा।

ये भी पढ़ें: Umaria News: घर पर सो रही थी विधवा, अंदर घुसकर की ऐसी हरकत कि शरीर पर पड़ गए घाव, महिला की चीख सुन सन्न रह गए ग्रामीण

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H