शुभम जायसवाल, राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में वन विभाग के डिप्टी रेंजर को जान से मारने की धमकी मिली है। डिप्टी रेंजर ने बीजेपी विधायक पर सनसनीखेज आरोप लगाया है। उन्होंने इस पूरे मामले की शिकायत कलेक्टर और एसपी से की है। फिलहाल प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

डिप्टी रेंजर मोहन सिंह सोनगिरा ने लिखित शिकायत की है। जिसमें उन्होंने अवैध कटाई पर कार्रवाई करने से नाराज आरा मशीन संचालक समेत भाजपा विधायक हजारी लाल दांगी पर धमकाने का आरोप लगाया है।

ये भी पढ़ें: भीषण सड़क हादसे में पुलिसकर्मी की मौत: नेशनल हाइवे पर ट्रक और कार की आमने-सामने भिंड़त, ड्यूटी से लौटते वक्त जवान हुआ दुर्घटना का शिकार  

मोहन सोनगिरा ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर छापीहेड़ा-जीरापुर क्षेत्र में कार्रवाई और चेकिंग के बाद लगातार फोन के जरिए मेरा गला काटने, गुप्तांग काटने की धमकियां मिल रही हैं। डिप्टी रेंजर ने मामले की शिकायत कलेक्टर, एसपी और थाना कोतवाली में दर्ज कराई है। फिलहाल प्रशासन इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटा हुआ है।

ये भी पढ़ें: अपर कलेक्टर पर विधवा महिला की जमीन हड़पने का आरोप: कलेक्टर बोले- 3 साल पुराना मामला, हम नहीं कर रहे कोई जांच, पीड़िता ने मुख्यमंत्री से लगाई गुहार

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H