शुभम जायसवाल, राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ (Rajgarh) में एक व्यक्ति का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। दरअसल, बीवी से परेशान होकर वह बाइक सहित नदी में कूद गया। पुलिस नदी में रेस्क्यू करती रही, वहीं युवक तैरकर नदी से बाहर निकला और थाने में जा बैठा।
राजगढ़ जिले से एक अनोखा मामला सामने आया हैं। जहां बीवी से परेशान शख्स बाइक सहित नदी में कूद गया। नदी के पास मौजूद लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। तकरीबन 2 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला। इस दौरान उसकी बाइक मिली, लेकिन उसका पता नहीं चला। इधर पुलिस नदी में तलाश कर रही थी, उधर वह तैरकर नदी से बाहर निकल गया और सीधे थाने में जाकर बैठ गया। काफी देर तक यह हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा।
सुपारी लेकर व्यापारी पर तलवार से जानलेवा हमलाः पुलिस ने सभी आरोपियों का शहर में निकाला जुलूस
जब उससे बातचीत की गई तो उसने बताया कि वह अपनी बीवी और ससुराल वालों से परेशान है। उसकी पत्नी को 2 साल से ससुराल वाले आने नहीं दे रहे हैं। कई बार शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की। जिससे परेशान होकर वह बाइक सहित नदी में कूद गया।
पिता की इस हरकत से परेशान हुआ बेटा, जानलेवा हमला कर किया लहूलुहान, ग्रामीणों ने पकड़कर पेड़ से बांधा
कोतवाली थाना प्रभारी वीर सिंह ठाकुर ने बताया कि सूचना मिली कि राजस्थान के धनौती गांव निवासी विट्ठल पिता गंगाराम बाइक समेत नदी में कूद गया। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशान चलाया, लेकिन वह तैरना जानता था। नदी से निकलकर वह काफी देर बाद थाने पहुंचा। फिलहाल वह स्वस्थ्य है। पत्नी ने उसे छोड़ दिया है, जिससे वह दुखी था। यही वजह है कि जिसके चलते उसने यह कदम उठाया था।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक