शुभम जायसवाल, राजगढ़। मध्य प्रदेश में एक बार फिर लल्लूराम डॉट कॉम की खबर का असर हुआ है। राजगढ़ में लसुड़ली धाकड के पंचायत सचिव को निलंबित किया गया है। पंचायत सचिव ने बुजुर्गों को मृत बताया था। इसे लेकर बुजुर्ग खुद को जिंदा होने का सबूत लेकर कार्यालयों के चक्कर लगा रहे थे। यह पूरा मामला राजगढ़ जनपद पंचायत का है।

दरअसल, पंचायत सचिव कारण सिंह नागर ने खुजनेर ब्लॉक के लसुड़िया धाकड गांव के जीवित बुजुर्गों को कागजों में मृत घोषित कर दिया था। सभी को समग्र पोर्टल में मृत दिखा दिया गया। जिसके बाद उन्हें पेंशन का लाभ और राशन जैसी तमाम सरकारी सुविधाएं नहीं मिल पा रही थी।

ये भी पढ़ें: ‘साहब… सचिव ने हमे कागजों में मार दिया’, खुद को जिंदा साबित करने दफ्तर के चक्कर काट रहे बुजुर्ग, बोले- चाहो तो हमारी सांसों की गवाही ले लो

पंचायत सचिव कारण सिंह ने बालचंद पिता मोतीलाल, लक्ष्मीचंद पिता जगन्नाथ, बद्रीलाल पिता देवीचंद, कंचन बाई पति भंवरलाल, केशर सिंह पिता गोपीलाल, भूलीबाई पति भेरू सिंह को मृत बताया था। खबर के बाद तीन ग्रामीणों बालचंद पिता मोतीलाल, लक्ष्मीचंद पिता जगन्नाथ और बद्रीलाल पिता देवीचंद के नाम जोड़े गए, बाकी के तीन नाम प्रोसेसिंग में है।

ये भी पढ़ें: बाघ की खाल, महंगी शराब, कैश और जेवर… डिप्टी कमिश्नर के पास 6 करोड़ से ज्यादा की अकूत संपत्ति, EOW की छापेमार कार्रवाई में खुलासा

लल्लूराम डॉट कॉम ने ”‘साहब… सचिव ने हमे कागजों में मार दिया’, खुद को जिंदा साबित करने दफ्तर के चक्कर काट रहे बुजुर्ग,” के शीर्षक से खबर प्रकाशित किया था। खबर के बाद पंचायत सचिव कारण सिंह नागर पर निलंबन की गाज गिरी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H