शुभम जायसवाल, राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ में भाजपा प्रत्याशी के नामांकन दाखिल करने के बाद कार्यकर्ता खाने को लेकर आपस में भिड़ गए। एक कार्यकर्ता ने बीजेपी विधायक को गाली तक दे डाली। कार्यकर्ता ने कहा कि सड़ा खाना खिला रहे हो, दिग्विजय सिंह के सामने तुम क्या चुनाव लड़ते हो, इलेक्शन हम लड़ते हैं। विवाद इतना बढ़ा कि मंत्री को बीच बचाव करना पड़ा।
दरअसल, मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण को लेकर नामांकन का दौर जारी है। इसी कड़ी में आज सोमवार को राजगढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी रोडमल नागर ने नामांकन दाखिल किया। भाजपा उम्मीदवार के नामांकन फॉर्म दाखिल करने के बाद कार्यकर्ता संस्कृति होटल में जमा हुए। जहां खाने को लेकर BJP कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए।
एक कार्यकर्ता ने बीजेपी विधायक को गाली देते हुए कहा कि सड़ा खाना खिला रहे हो। दिग्विजय सिंह के सामने तुम क्या चुनाव लड़ते हो, इलेक्शन हम लड़ते हैं। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि मंत्री गौतम टेटवाल को बीच बचाव के लिए आना पड़ा।
बड़ी खबर : कमलनाथ के PA और एक युवक पर FIR, पूर्व CM के बंगले पहुंचकर की थी पूछताछ, ये है पूरा मामला
मंत्री गौतम टेटवाल ने गाली गलौज कर रहे कार्यकर्ता को एक तरफ पकड़कर ले गए। तब जाकर विवाद थोड़ा शांत हुआ। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है। आपको बता दें कि राजगढ़ लोकसभा सीट पर 7 मई को वोटिंग होगी। मतगणना 4 जून को होगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक