शुभम जायसवाल, राजगढ़। मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री नारायण सिंह पंवार ने गेहूं खरीदी केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान खरीदी केंद्र पर कई गड़बड़ियां पाई गई। जिसे लेकर उन्होंने कलेक्टर को उचित कार्रवाई के निर्देश दिए है। वहीं मंत्री ने खरीदी को लेकर किसानों से भी बातचीत की।
दरअसल, राजगढ़ जिले के नापानेरा गेहूं खरीदी केंद्र पर किसानों के साथ धोखाधड़ी की जा रही थी। जिसे राज्य मंत्री नारायण सिंह पंवार ने निरीक्षण के दौरान पकड़ लिया। नापानेरा गेहूं खरीदी केंद्र में हर बोरी पर 150 ग्राम अधिक अनाज तोलकर किसानों के साथ धोखाधड़ी की जा रही थी। जिसे देखकर उन्होंने जमकर नाराजगी की जताई। इसके बाद तहसीलदार को पंचनामा बनाने के निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें: MP में किसानों के लिए नई स्कीम: 5 शर्तें पूरी करने पर प्रति एकड़ इतना पैसा देगी राज्य सरकार, बस करना होगा ये काम
4 क्विंटल गेहूं जब्त, ऐसे लगाया जा रहा था चूना
इस दौरान खरीदी केंद्र के पास से 4 क्विंटल गेहूं भी जब्त किए गए हैं। बता दें कि खरीदी केंद्र पर बारदान का वजन 500 ग्राम की जगह 650 ग्राम तोलकर किसानों को 150 ग्राम अनाज प्रति बोरी के हिसाब से चूना लगाया जा रहा था और अन्य माध्यम से गड़बड़ी की जा रही थी।
मंत्री ने कही ये बात
इसको लेकर मंत्री पंवार ने कहा कि आज मैंने तहसीलदार और अन्य अधिकारियों के साथ नापानेरा उपार्जन केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान केंद्र पर अनेक गड़बड़ियां पाई, टोल कटे का निरीक्षण करने के दौरान गड़बड़ी मिली। हर 50 क्विंटल पर 150 ग्राम अधिक लिया जा रहा है और अभी तक 20 हजार क्विंटल से अधिक गेहूं इस तोल काटे पर तोल दिया गया हैं। साथ ही किसान की उपज तौलने से पहले ही एक टीन के कनस्तर (कंटेनर) में उपज का कुछ भाग ले लिया जाता था।
ये भी पढ़ें: ऐसे उज्जवल होगा बच्चों का भविष्य ? अंचल के 300 से ज्यादा सरकारी स्कूलों में बिजली कनेक्शन नहीं, 12 से 21 साल का वक्त गुजरने के बाद भी हालात जस के तस
नारायण सिंह बोले- MP में किसानों की सरकार, कार्रवाई के दिए निर्देश
किसानों का कहना है कि इस प्रकार रोज किया जाता हैं और 4-5 कट्टे भरकर रख लिए जाते थे। मंत्री ने जिला कलेक्टर को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार और उनका व्यक्तिगत समर्थन किसानों के साथ है। किसी भी किसान को कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी। एमपी में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में किसानों की सरकार है और मैं आपका बेटा किसान पुत्र आपके साथ खड़ा हूं। भाजपा सरकार में कोई भी किसान किसी भी कारण से कभी परेशान नहीं होगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें