राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश के राजगढ़ जीरापुर शहर के बंसल कॉलोनी में दारू ठेके के नजदीक एक व्यक्ति की लाश मिली। वहां लोगों की भीड़ देख एक व्यक्ति जैसे ही लाश के पास पहुंचा तो पाया कि वह उसका भाई है। मृतक पहचान कन्हैयालाल दांगी उम्र 40 वर्ष हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक शराब पीने का आदी था।

गलत लत ने ले ली जान
जीरापुर में पहले के मुकाबले अब कम उम्र में शराब पीने की लत बढ़ रही है। अब शहर में 13 से 14 साल की उम्र में बच्चे शराब पीना शुरू कर दिया है, यह चिंताजनक स्थिति है। शराब मस्तिष्क से लेकर शरीर के हर हिस्से को प्रभावित करती है। इसके सेवन से 200 तरह की बीमारियां होने का खतरा रहता है। इससे मस्तिष्क की सोचने समझने की शक्ति प्रभावित और याददाश्त कमजोर होती है। डॉक्टरों का मानना है कि लीवर की बीमारियों से पीड़ित करीब 50 फीसद मरीज शराब के सेवन के चलते बीमार पड़ते हैं। 40 फीसद लोग शराब के सेवन के चलते हादसे के शिकार होते हैं। इसलिए शराब की रोकथाम के लिए कड़े कदम उठाने की जरूरत है। शराब के चलते होने वाली बड़ी बीमारियां में कैंसर, हृदय, ब्रेन स्ट्रॉक, फैटी लीवर, लीवर कैंसर, पैंक्रियाइटिस, मधुमेह, किडनी फेल्योर, मानसिक बीमारी शामिल है।

धारणा गलत है

यह धारणा गलत है कि कम मात्रा में शराब का सेवन स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है। इसे डॉक्टरों ने सिरे से खारिज कर दिया और बताया कि शराब के सेवन से 200 तरह की बीमारियां होती है। जिन्हें पीने की लत हो उनके लिए तो शराब खतरनाक है ही, लेकिन जिन्हें पीने की लत नहीं है और किसी के बहकावे में आकर कभी-कभार इसका सेवन करते हैं, उनके लिए ज्यादा घातक है। ऐसे लोग यदि साल में कभी एक बार शराब पीएं और एक ही दिन छह पैग उससे ज्यादा ले लें तो मौके पर ही मौत हो सकती है। इसके कई कारण हो सकते हैं और ऐसे कई मामले देखे भी गए हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H