राजगढ़ जिले में जनपद अध्यक्ष के प्रतिनिधि को सत्ता का नशा इस कदर चढ़ा असिस्टेंट इंजीनियर को चेंबर में बुलाकर जमकर पिटाई कर दी।
शुभम जायसवाल, राजगढ़। मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में जनपद अध्यक्ष के प्रतिनिधि को सत्ता का नशा इस कदर चढ़ा असिस्टेंट इंजीनियर को चेंबर में बुलाकर जमकर पिटाई कर दी। मंगलवार को खिलचीपुर जनपद पंचायत के एक सहायक यंत्री से जनपद अध्यक्ष के पति ने मारपीट की। जिसके बाद पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया और जेल भेज दिया। लेकिन अधिकारी कर्मचारिओं का कहना है कि संबंधित की पत्नी को पद से हटाया जाए और आरोपी जनपद अध्यक्ष के पति के घर को तोड़ा जाए। तमाम मांगो को लेकर जिला व जनपद पंचायत के कर्मचारी जिला मुख्यालय पर कलम बंद हड़ताल व धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।
पुलिस ने पीड़ित सहायक यंत्री की उक्त शिकायत पर आरोपी सुनील नैनावत और एक अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। घटना से जनपद और जिला पंचायत अधिकारियों और कर्मचारियों में पनपा आक्रोश आज भी देखने को मिला। जहां राजगढ़ जिला मुख्यालय में जिला व जनपद के अधिकारी वा कर्मचारी संगठन के द्वारा कलम बंद हड़ताल वा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।
आरोपी के घर बुलडोजर चलाने की मांग
जिला पंचायत सीईओ भी धरने में शामिल हुए थे और सड़कों पर उतरकर कलेक्ट्रेट कार्यालय ज्ञापन देने पहुंचे। जनपद के कर्मचारी और अधिकारियों की मांग है कि खिलचीपुर जनपद अध्यक्ष को पद से हटाया जाए और आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाया जाए। इसके साथ ही जिला बदर की कार्रवाई की जाए। नहीं तो हड़ताल जारी रहेगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक