शुभम जायसवाल, राजगढ़। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी मतदाताओं को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते है। हाथ जोड़ने, पैर पड़ने के साथ वोट की खातिर सब कुछ करने का हथकंडा अपना रहे है। वोटर्स को लुभाने के लिए कोई उम्मीदवार गोबर से लिपाई कर रहा है, तो कोई होटल में चाय बनाकर पीला रहा है। कुछ ऐसी ही तस्वीर निकलकर सामने आई है।

चुनावी माहौल में अजब गजब रंगः गधे पर सवार होकर नामांकन दाखिल करने पहुंचे नेता, मंत्री भी पहुंचे स्कूटी में

राजगढ़ जिले की सारंगपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कला महेश मालवीय जनसंपर्क के लिए ग्रामीण क्षेत्र में पहुंची। जहां छापरा, नेनवाड़ा, ग्वाड़ा गांव में दिवाली के लिए घर पर लिपाई पुताई कर रही महिला के साथ गोबर से लिपाई करवाई। वहीं बीजेपी प्रत्याशी गौतम टेटवाल ने जनसंपर्क के दौरान पड़ाना में एक होटल में चाय बनाकर कार्यकर्ताओं को पिलाते हुए नजर आए। दोनों नेताओं का चुनावी रंग का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

नेताओं के अजब गजब ढंग: कहीं घोड़े तो कहीं बैलगाड़ी पर सवार होकर पहुंचे उम्मीदवार, इधर बंदी ने जेल से भरा नामांकन, कार्यकर्ता ने मंत्री को भेंट की पार्टी रंग की स्कूटी

आपको बता दें कि एमपी में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने है। इसके पहले नामांकन दाखिल करने के समय भी प्रत्याशियों के अलग-अलग अंदाज देखने को मिले थे। कोई बैलगाड़ी में सवार होकर तो कोई प्रत्याशी घोड़े पर बैठकर पर्चा भरने पहुंचा था, तो कहीं किसी नेता ने अपनी स्कूटी को पार्टी के रंग में रंग दिया। वहीं अब वोट की खातिर मतदाताओं को लुभाने के लिए प्रत्याशी सब कुछ करने को तैयार दिखाई दे रहे हैं!

नेताओं के अजब-गजब रंगः कोई बैलगाड़ी पर तो कोई सब्जियों की माला पहनकर नामांकन भरने पहुंचे

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus