नालंदा। नए साल के मौके पर राजगीर में उमड़ने वाली पर्यटकों की भारी भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने विशेष ट्रैफिक रेगुलेशन प्लान लागू किया है। ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व वाले इस पर्यटन स्थल पर देश-विदेश से आने वाले सैलानियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शहर में यातायात व्यवस्था को अस्थायी रूप से बदला गया है।
भारी वाहनों पर पूर्ण प्रतिबंध
न्यू ईयर अवधि के दौरान राजगीर शहर में बड़े वाणिज्यिक और भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। वनगंगा से राजगीर की ओर आने वाले भारी वाहन शहर में प्रवेश नही कर सकेंगे। वहीं बस स्टैंड के पास छबिलापुर मोड़ से हरियाली मार्ग पर भी वाहनों का परिचालन रोका गया है।
वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था
यातायात सुचारू रखने के लिए प्रशासन ने विभिन्न रूट डायवर्जन किए हैं। पटना और बिहारशरीफ से नवादा की ओर जाने वाले वाहनों को पंडितपुर गुमटी क्रॉसिंग से बाएं मुड़कर आयुध कारखाना बाईपास होते हुए गिरियक मार्ग से भेजा जाएगा। राजगीर आने वाले वाहन पंडितपुर आरओबी से यू-टर्न लेकर नाहूब मोड़ और छबिलापुर बाईपास के रास्ते प्रवेश करेंगे। गया, हिसुआ और नवादा की ओर से आने वाली छोटी गाड़ियों को नारदीगंज होते हुए वैकल्पिक ग्रामीण मार्ग से एनएच-31 तक डायवर्ट किया गया है।
14 स्थानों पर बनाए गए ड्रॉप गेट
पर्यटकों की सुविधा के लिए शहर में 14 ड्रॉप गेट स्थापित किए गए है जिनमें आयुध फैक्ट्री गेट-2, छबिलापुर मोड़, अंबेडकर चौक, वीरायतन मोड़, पांडु पोखर पार्किंग सहित कई प्रमुख लोकेशन शामिल है।
चार प्रमुख पार्किंग स्थल तय
हॉकी मैदान (P1) मेला मैदान (P2) पीटीजेएम कॉलेज मैदान (P3) और आरडीएच स्कूल मैदान (P4) में पार्किंग की व्यवस्था की गई है। प्रशासन ने लोगों से निर्धारित मार्गो का पालन करने और ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करने की अपील की है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


