रायपुर– मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध तीर्थ राजिम में मंगलवार से प्रारंभ हो रही राजिम माघी पुन्नी मेले के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा है कि राजिम में महानदी, सोंढूर और पैरी नदियों के त्रिवेणी संगम पर माघी पूर्णिमा से महाशिवरात्रि तक आयोजित होने वाला यह मेला छत्तीसगढ़ की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है. इस वर्ष अपने परम्परागत स्वरूप में आयोजित हो रहे माघी पुन्नी मेले के माध्यम से छत्तीसगढ़ के मेले-मड़ई की जन-जीवन से जुड़ी गौरवशाली संस्कृति को संजोने का प्रयास किया जा रहा है.
भगवान राजिम लोचन और कुलेश्वर महादेव का यह पवित्र स्थान छत्तीसगढ़ सहित देश के हजारों लोगों की श्रद्धा और आस्था का प्रमुख केन्द्र है. इस मेले में प्रमुख रूप से स्थानीय कलाकारों को मंच प्रदान किया जाएगा. पंडवानी, भरथरी, राउत नाचा जैसे सांस्कृतिक आयोजनों के साथ कबड्डी, फुगड़ी और दौड़ जैसे ग्रामीण खेलों का आयोजन किया जाएगा. मुख्यमंत्री बघेल ने मेले में श्रद्धालुओं का स्वागत किया है.
राज्यपाल ने प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध राजिम माघी-पुन्नी मेला के शुभारंभ पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा है कि राजिम प्रमुख तीर्थ स्थल है, जहां पर त्रिवेणी संगम है. यह पूरे छत्तीसगढ़ के जन आस्था का केन्द्र और प्रमुख धार्मिक स्थल है. इस महत्वपूर्ण आयोजन में समाज के विभिन्न वर्ग के लोग शामिल होंगे. राज्यपाल ने इस आयोजन के लिए राज्य शासन सहित स्थानीय आयोजन समिति को बधाई देते हुए और कुलेश्वर महादेव, राजीव लोचन भगवान एवं राजिम भक्तिन माता से प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की है.