सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। राजिम माघी पुन्नी मेला में सरकार इस बार नया प्रयोग करने जा रही है. अबकी बार तमाम बड़े मंदिरों की प्रतिकृति लगाई जाएगी. यह जानकारी मेला की तैयारियों को लेकर अधिकारियों को बैठक लेने के बाद धर्मस्व मंत्री ताम्रध्वज साहू ने दी.
धर्मस्व मंत्री ताम्रध्वज साहू ने सिविल लाइन स्थित अपने निवास कार्यालय में मेले का आयोजन 9 फरवरी से 21 फरवरी महाशिवरात्रि तक आयोजित मेला की तैयारियों के संबंध में बैठक ली. इसमें कलेक्टर सह अध्यक्ष राजिम माघी पुन्नी मेला स्थानीय समिति, पुलिस अधीक्षक, वनमण्डालाधिकारी सहित लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, जल संसाधन, विद्युत मण्डल, पर्यटन मण्डल, संस्कृति, स्वास्थ्य एवं नगरीय प्रशासन विभाग के अधिकारी और राजिम माघी पुन्नी मेला केन्द्रीय समिति के सदस्य गिरीश बिस्सा उपस्थित रहे.
धर्मस्व मंत्री साहू ने बताया कि हमारी सरकार आने के बाद राजिम कुंभ नाम को बदलकर माघी पुन्नी रखा गया है, जिसकी तैयारी जोरों पर है. राजिम कुंभ अंग्रेजों के ज़माने के समय नाम रखा गया था. मेला में क्या नया कर सकते हैं, पुराने अनुभव कैसा रहा है, अभी तैयारी कितनी बाकी है, कितने दिन में पूरा होगा, इन सब बातों को लेकर समीक्षा बैठक हुई है. मंत्री साहू ने बताया कि कुछ दिन पहले मैं राजिम गया था, और समीक्षा बैठक के बाद फिर जायजा लेने आज फिर पुनी मेला स्थान राजिम जा रहा हूं.