रायपुर। धार्मिक न्यास और धर्मस्व मंत्री ताम्रध्वज साहू ने राजिम त्रिवेणी संगम में 9 फरवरी से प्रारंभ हो रहे राजिम माघी पुन्नी मेला का स्थल निरीक्षण किया. इसके पूर्व उन्होंने रायपुर स्थित निवास कार्यालय में मेला समिति की बैठक लेकर मेला की तैयारियों की समीक्षा की थी.
उन्होंने सभी आवश्यक तैयारियां मेला प्रारंभ होने से पूर्व सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. स्थल निरीक्षण के दौरान कलेक्टर सह अध्यक्ष राजिम माघी पुन्नी मेला स्थानीय समिति, पुलिस अधीक्षक, वन मंडलाधिकारी सहित लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, जल संसाधन, विद्युत मंडल, पर्यटन मंडल, संस्कृति, स्वास्थ्य, राजस्व एवं नगरीय प्रशासन विभाग के अधिकारी तथा मेला समिति के सदस्य भी उपस्थित थे.