जितेंद्र सिन्हा, राजिम। राजिम-नवापारा महानदी पुल पर शनिवार को बाइक और स्कूटी के बीच भयानक टक्कर हुई, जिसमें दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए है। घटना के बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पोखरा गांव निवासी रेखराम अपनी स्प्लेंडर बाइक से नवापारा की ओर जा रहे थे, वहीं सामने से पांडुका के कुरुद गांव के सरपंच का बेटा अपनी स्कूटी से आ रहा था। इस बीच दोनों वाहन पुल पर आमने-सामने भिड़ गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बता दें कि हादसे में घायल रेखराम की हालत गंभीर बताई जा रही है, उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद निजी अस्पताल रेफर किया गया। वहीं, स्कूटी सवार सरपंच पुत्र का इलाज भी जारी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H