जितेन्द्र सिन्हा, राजिम. फिंगेस्वर के जामगांव शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल की महिला प्राचार्य के मनमानी और दबंगई को लेकर आक्रोशित प्रबन्ध समिति के सदस्यों ने स्कूल परिसर में आंदोलन कर दिया है. शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों का आरोप है कि, महिला प्राचार्य के द्वारा स्कूल में अनुशासनहीनता की कार्रवाई करने के साथ ही स्कूल के टीचर और समिति सदस्यों के साथ दुर्व्यवहार किए जाने की शिकायत है.

वहीं मामले की शिकायत कर प्राचार्य को तत्काल पद से बर्खास्त कर अन्यंत्र स्थानांतरण किए जाने की लिखित में शिकायत जिला कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी को किए जाने के बाद भी आज तक कार्रवाई नहीं हुई है. जिससे समिति के सदस्यों में खासा आक्रोश है. साथ ही ग्रामीणों ने जांच कर उचित कार्रवाई नहीं करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

इस पूरे मामले में प्राचार्य से चर्चा करने पर उन्होंने ग्रामीणों की शिकायत को बेबुनियाद और निराधार बताया है. तो वही मौके पर पहुंचे विकाशखण्ड शिक्षा अधिकारी ने शाला प्रबंधन समिति की शिकायत पर जांच कर कार्रवाई करने की जानकारी दी है.