जितेन्द्र सिन्हा, गरियाबंद। राजिम माघी पुन्नी मेले में लगे शासकीय विभागों के स्टाल के बीच संगवारी सेल्फी कार्नर लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

जिले के छुरा विकासखण्ड के बिहान समूह की तकरीबन 35 समूह से बने एक क्लस्टर ने मेले में छत्तीसगढ़ की विलुप्त हो रही प्राचीन संस्कृति व सभ्यता को लेकर स्टॉल में बैल गाड़ी, झोपडी, टोकनी, पर्रा, रावत ड्रेस, खुमरी व परिधान सेल्फी के लिए रखा गया है.

ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा दूर-दराज से आये लोग संगवारी सेल्फी कार्नर में आकर्षक वेशभूषा को पहन कर सेल्फी लेने से आनंद की अनुभूति कर रहे हैं.