भारत के बिजनेस टायकून रतन टाटा (Ratan Tata) ने बुधवार देर रात को मुंबई के कैंडी अस्पताल में अंतिम सास ली है. 86 साल की उम्र में उनका निधन हो गया है. उनका जाना पूरे देश के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है. खबर से पूरे देश में शोक की लहर है. आम लोगों के साथ बॉलीवुड के लोग भी उनको श्रद्धांजलि दे रहे हैं. इसी कड़ी में एक्टर रजनीकांत (Rajinikanth) ने भी सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है.
रजनीकांत ने दी श्रद्धांजलि
बता दें कि रजनीकांत (Rajinikanth) ने श्रद्धांजलि देते हुए एक इमोशनल कर देने वाली पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने एक फोटो भी शेयर किया है. फोटो में रजनीकांत (Rajinikanth) रतन टाटा (Ratan Tata) को झुककर नमस्कार करते नजर आ रहे हैं. Read More – Bhool Bhulaiyaa 3 का नया पोस्टर आया सामने, दीवाली पर खुलेगा तंत्र और मंत्र के साथ बंधा दरवाजा …
रजनीकांत (Rajinikanth) ने पोस्ट कर लिखा- एक महान दिग्गज आइकन जो अपने विजन और जुनून से इंडिया को ग्लोबल मैप पर लेकर आए. वो शख्स जिन्होंने हजारों उद्योगपतियों को इंस्पायर किया. वो शख्स जिन्होंने कई जेनरेशन के लिए लाखों नौकरियां पैदा की. वो शख्स जिन्हें सभी प्यार करते थे और रिस्पेक्ट करते थे. उन्हें मेरा शत-शत नमन. इस महान आत्मा के साथ बिताए हर मोमेंट को मैं संजो कर रखूंगा. भारत का सच्चा बेटा अब नहीं रहा. RIP #RatanTata Read More – 1 साल बाद Honey Singh को आई बहन की याद, सरप्राइज देने मेलबर्न पहुंचे सिंगर …
बता दें कि एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) और किरण राव (Kiran Rao) भी रतन टाटा (Ratan Tata) को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे. आमिर खान ने कहा कि आज का दिन पूरे देश के लिए बहुत दुखभरा है. रतन जी को बहुत याद करेंगे. वो अमूल्य हैं. वहीं दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने भी रतन टाटा को श्रद्धांजलि दी. जैसे ही दिलजीत को रतन टाटा (Ratan Tata) के निधन की खबर मिली, उन्होंने जर्मनी में हो रहे कॉन्सर्ट को रोक दिया. दिलजीत ने स्टेज से रतन टाटा को याद किया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक