हिंदी सिनेमा से लेकर साउथ सिनेमा में जबरदस्त पहचान बनाने वाले एक्टर रजनीकांत (Rajinikanth) को सोमवार देर रात चेन्नई के एक प्राइवेट अस्पताल में एडमिट कराया गया है. खबर है कि फिलहाल उनकी हालत स्थिर है. खबरों के मुताबिक, 73 साल के रजनीकांत (Rajinikanth) को मंगलवार यानी आज को एक खास प्रोसेस से गुजरना पड़ सकता है. हालांकि, अभी तक इस बारे में उनके परिवार या अस्पताल की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है. फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है और वे डॉक्टरों की निगरानी में हैं.
वहीं, चेन्नई पुलिस ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि रजनीकांत (Rajinikanth) को पेट में तेज दर्द होने के चलते चेन्नई के अपोलो ग्रीम्स रोड अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी हेल्थ को लेकर उनकी पत्नी लता ने मीडिया को बताया कि घबराने की बात नहीं है. सब कुछ ठीक है. दरइसल एक्टर की हेल्थ पिछले कुछ सालों में कई बार बिगड़ी है. साल 2016 में उनका अमेरिका में किडनी ट्रांसप्लांट भी हुआ था. Read More – 1 साल बाद Honey Singh को आई बहन की याद, सरप्राइज देने मेलबर्न पहुंचे सिंगर …
देर रात अस्पताल में भर्ती हुए रजनीकांत
हालांकि, इस खबर के सामने आने के बाद रजनीकांत (Rajinikanth) के फैंस की चिंता थोड़ी बढ़ गई है और वो जल्द से जल्द उनके ठीक होकर घर लौटने की प्रर्थना कर रहे हैं. उनकी गिनती भारतीय सिनेमा के दिग्गज कलाकारों में होती है, जिन्होंने अपने दमदार अभिनय और किरदारों से अपनी शानदार पहचान बनाई है और ये मुकाम हासिल किया है. Read More – Bhool Bhulaiyaa 3 का नया पोस्टर आया सामने, दीवाली पर खुलेगा तंत्र और मंत्र के साथ बंधा दरवाजा …
बता दें कि रजनीकांत (Rajinikanth) को फिल्म इंडस्ट्री में 49 साल से ज्यादा का समय हो चुका है और अपने इतने लंबे करियर में उन्होंने 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. रजनीकांत (Rajinikanth) ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों के जरिए लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है. उनकी फैन फॉलोइंग जबरदस्त है. भारत सरकार ने उन्हें 2000 में पद्म भूषण और 2016 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक