सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) की फिल्म ‘कुली’ (Coolie) ने रिलीज के साथ ही बवाल मचा दिया है. 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन ही काफी तगड़ा बिजनेस कर लिया है. रजनीकांत (Rajinikanth) की ये फिल्म सबसे बड़ी तमिल ओपनर फिल्म बन गई है. इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन ही वर्ल्डवाइड 150 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है.

इंडिया में इतना करोड़ का किया कलेक्शन

बता दें कि ‘कुली’ (Coolie) में रजनीकांत (Rajinikanth) के अलावा नागार्जुन (Nagarjuna), श्रुति हासन (Shruti Haasan) अहम किरदार में नजर आ रहे हैं. इसके अलावा फिल्म में एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) का भी कैमियो है. फिल्म ने इंडिया में भी शानदार कमाई की है. खबरों की मानें तो ‘कुली’ (Coolie) ने भारत में पहले दिन तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी भाषा में मिलाकर 65 करोड़ का कलेक्शन किया है.

Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …

वर्ल्डवाइड 150 करोड़ के पार

ट्रेड एनालिस्ट सुमित कडेल ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने अपने पोस्ट में ‘कुली’ (Coolie) के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के बारे में बताते हुए लिखा- ”कुली’ ने भारत में पहले दिन 68-70 करोड़ की कमाई की सभी वर्जन में. हिंदी वर्जन ने बहुत कम शो के बावजूद 5.50-6.50 करोड़ की कमाई की. वहीं, वर्ल्डवाइड कलेक्शन – 150+ करोड़. भारत और दुनियाभर में किसी तमिल फिल्म की सबसे बड़ी ओपनिंग. इतिहास रच दिया.’

Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …

ऋतिक रोशन की फिल्म को छोड़ा पीछे

बता दें कि रजनीकांत (Rajinikanth) की फिल्म ‘कुली’ (Coolie) 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. इसके साथ ही 14 अगस्त को ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और जूनियर एनटीआर (Jr. NTR) की फिल्म वॉर 2 (War 2) भी रिलीज हुई है. इस फिल्म ने पहले दिन इंडिया में 52 करोड़ का कलेक्शन किया है. जिसके बाद ये 2025 की पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. फिल्म वॉर 2 (War 2) ने छावा का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है.