फिल्म ‘जेलर’ के साथ रजनीकांत ने दो साल बाद स्क्रीन पर वापसी किया है. इस फिल्म को देखने के लिए उनके फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हो गए हैं. यही कारण है कि फिल्म देखने वालों ने 15 अगस्त तक का शो बुक कर लिया है. 15 अगस्त तक साउथ के सभी सिनेमाघरों में हाउसफुल चल रहा है. इसी को देखते हुए साउथ के कई ऑफिसेज में बाकायदा ऑफिशियल छुट्टी रखी गई. ताकि ऐसा न हो कि सब कोई न कोई बहाना बनाकर छुट्टी ले लें. इस क्रेज को देखते हुए पहले हफ्ते में ही फिल्म इंडिया में बंपर बिजनेस कर सकती है.
भारत में ‘जेलर’ 49 करोड़ की ओपनिंग ले सकती है. तमिलनाडु से फिल्म 25 करोड़ कमाएगी. कर्नाटक से 11 करोड़ का कलेक्शन होगा. केरल फिल्म को 4 करोड़ कमाकर देगा. आन्ध्र प्रदेश और तेलंगाना रीजन में फिल्म 7 करोड़ के आसपास कमाएगी. बांकी भारत से इसे सिर्फ 2 करोड़ की कमाई होगी. यानी रजनीकांत साउथ के राज्यों से ही 47 करोड़ कमा लेंगे.
पहले दिन का कलेक्शन (अर्ली एस्टीमेट)
तमिलनाडु : 25 करोड़
कर्नाटक : 11 करोड़
केरल : 4 करोड़
आन्ध्र प्रदेश/तेलंगाना : 7 करोड़
बाक़ी भारत : 2 करोड़
टोटल : 49 करोड़ (ग्रॉस कलेक्शन)
‘जेलर’ की 49 करोड़ की कमाई ग्रॉस कलेक्शन है. इसका नेट कलेक्शन होगा 42 करोड़. ग्रॉस और नेट कलेक्शन में बस टैक्स कटने का अंतर होता है. सैकनिल्क के मुताबिक़ सुबह के शोज में 71.41 प्रतिशत सीटें भरी रहीं. दोपहर के शो में 71.54 प्रतिशत की ऑकुपेंसी रही. बुक माय शो ने इसके पहले दिन के एडवांस में ही 9 लाख टिकट बेंच दिए थे. खैर, अगर सैकनिल्क का अनुमान सही होता है और पहले दिन ‘जेलर’ 49 करोड़ कमाती है, तो ये इस साल सबसे अच्छी ओपनिंग पाने वाली तमिल फिल्म बन जाएगी. इससे पहले PS 2 ने भारत में 28 करोड़ कमाए थे. ‘वारिसू’ ने पहले दिन 31 करोड़ के आसपास का कलेक्शन किया था. इसलिए 49 करोड़ यानी 2023 की सबसे बड़ी ओपनिंग. ‘जेलर’ 2023 में रिलीज हुई इंडियन फिल्मों में से यूएस की सबसे अच्छी ओपनिंग पाने वाली फिल्म भी है. इसने अमेरिका से करीब 7 करोड़ की कमाई की है.
जेलर 10 अगस्त को रिलीज हुई है. इसके एक दिन बाद ही 11 अगस्त को OMG 2 और गदर 2 रिलीज हो रही है. संभव है, इन दो बड़ी फिल्मों की रिलीज का कुछ असर ‘जेलर’ पर पड़ सकता है. लेकिन पहले दिन का जैसा अनुमान है, उसके अनुसार दक्षिण राज्यों से ही ‘जेलर’ का सारा पैसा आया है. देश के अन्य हिस्सों से फिल्म ने सिर्फ 2 करोड़ कमाए हैं. ऐसे में बहुत ज़्यादा नुकसान होगा, तो एकाध करोड़ का ही. ‘जेलर’ सनी देओल और अक्षय कुमार की फिल्म पर भी कोई ख़ास असर नहीं छोड़ेगी. हालांकि ये तो 11 अगस्त को ही पता चलेगा.