सिंगापुर. रजनीकांत की फ़िल्म काला गुरुवार को भारत में रिलीज हो रही है. लेकिन इससे पहले ही बुधवार की रात को सिंगापुर में इसका फ़ेसबुक पर लाइव प्रसारण कर दिया गया. एक युवक ने करीब 40 मिनट तक फिल्म को फेसबुक पर लाइव करता रहा. फ़िल्म की लाइव स्ट्रीमिंग आधी ही हुई थी कि इसकी जानकारी मिलने के बाद प्रोडक्शन टीम सकते में आ गई. जिसके बाद फ़िल्म प्रोड्यूसर एसोसिएशन के अध्यक्ष विशाल ने जानकारी दी कि युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है.

बताया जा रहा है कि सिंगापुर में काला का प्रीमियर शो रखा गया था. इस दौरान एक युवक ने फेसबुक लाइव के जरिए अपने फ्रेंड्स को फिल्म दिखानी शुरू कर दी. फैंस में ‘काला’ को लेकर इतना क्रेज है कि फिल्म रिलीज के मद्देनजर एक आईटी कंपनी ने अपने कर्मचारियों को 7 जून के दिन की छुट्टी दे दी है. खास बात यह है कि कंपनी तमिलनाडु में नहीं बल्कि केरल के कोच्चि में है.

राजनीति में आने के बाद रजनीकांत की यह पहली फ़िल्म है, जिसका इंतजार उनके फैन और समर्थक बेसब्री से कर रहे थे.  इस फिल्म की कहानी पॉलिटिकल गैंगस्टर पर आधारित है. फिल्म की कहानी को पा रंजित ने लिखने के अलावा उसे डायरेक्ट भी किया है. इसे रजनीकांत के दामाद धनुष ने प्रोड्यूस किया है.

फिल्म में रजनीकांत के अलावा नाना पाटेकर और हुमा कुरैशी अहम रोल निभाते नजर आ रहे हैं. यह फिल्म 27 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी लेकिन इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ाकर 7 जून कर दी गई. फिल्म में हुमा जरीना का किरदार निभा रही हैं, जो 45 साल की महिला हैं. नाना पाटेकर ने इस फिल्म में एक राजनेता की भूमिका अदा की है, जबकि रजनीकांत  एक बार फिर गरीबों के मसीहा वाले किरदार में नजर आ रहे हैं.