रायपुर। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती विधानसभा में मनाई गई. इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने  तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर राजीव गांधी को नमन किया. कार्यक्रम में विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मंडावी, विधायक सत्यनारायण और विधायक कुलदीप जुनेजा भी मौजूद रहे.

कार्यक्रम के दौरान विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने कहा कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और संचार क्रांति के प्रणेता राजीव गांधी की जयंती है. उनको हम नमन करते हैं. नौजवानों को भारत के विकास में कैसे योगदान दिया जा सकता है, उसको निर्धारित किया. पंचायती राज के माध्यम से उन्होंने गांव तक जागृति पहुंचाई. देश की महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की. 21वी सदी में देश को ले जाने का सपना जो उन्होंने देखा था उसे पूरी तरह से क्रियान्वित किया.