रायपुर. छत्तीसगढ़ शासन जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में राजीव गांधी युवा मितान क्लब का गठन करने जा रहा है. क्लब के गठन के संबंध में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की समीक्षा की गई है. इस संबंध में अपर कलेक्टर बीरेंद्र बहादुर पंचभाई ने अधिकारियों की बैठक ली है.
नगरीय निकाय के अधिकारियों और जनपद पंचायत के सीईओ को अगले एक हफ्ते के भीतर इस बाबत प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के संबंध में निर्देशित किया गया है.
कुल 659 क्लबों का होगा गठन
छत्तीसगढ़ शासन के खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा दिए गए निर्देशानुसार रायपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में 416 और शहरी क्षेत्रों में 243 राजीव गांधी युवा मितान क्लब का गठन किया जाना है. इसे लेकर मंगलवार को ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की समीक्षा की गई. जिसमें 101 राजीव युवा मितान क्लब का गठन किया जा चुका है.
जिला प्रशासन को मिली 2 करोड़ की राशि
शहरी क्षेत्रों में 59 युवा मितान क्लब का गठन किया जा चुका है. हर क्लब को शासन से प्रतिवर्ष 1 लाख रुपये की राशि दी जाएगी. जिला प्रशासन को 2 करोड़ रुपये की राशि शासन से मिल चुकी है. बैठक में नगरीय निकाय के अधिकारियों को जनपद पंचायत के सीईओ को निर्देशित किया गया है कि एक हफ्ते में इससे संबंधित प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाए.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक