Bihar News: दिल्ली विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान हो गया है. 70 विधानसभा सीटों वाले दिल्ली में एक ही चरण में चुनाव होगा. चुनाव आयोग ने मतदान के लिए 5 फरवरी का दिन तय किया है. वहीं, 8 फरवरी को मतगणना के साथ ही चुनाव का परिणाम सामने आएगा.

जेडीयू की तरफ से आया बड़ा बयान

इधर दिल्ली में चुनाव के तारीखों का ऐलान होते ही जेडीयू की ओर से बड़ा बयान सामने आ गया है. एक निजी चैनल से बात करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि, हम लोगों का दिल्ली में जनाधार है. एनडीए में रहकर लड़ना चाहते हैं. नीतीश कुमार के कारण एनडीए को दिल्ली में लाभ होगा. बता दें कि साल के अंत में बिहार में भी विधानसभा का चुनाव होना है, जिसे देखते हुए सभी दल अभी से ही तैयारियों में जुट गई हैं.

राजीव रंजन ने मीडिया चैनल से बात करते हुए कहा कि, पूर्वांचली मतदाताओं का समूह नीतीश कुमार को उनके कामकाज के कारण बहुत पसंद करता है. इन वोटरों का विश्वास नीतीश की नीतियों में है. यह लोग चाहते हैं कि नीतीश ने बिहार का कायाकल्प, जिस तरह किया दिल्ली का भी वैसा हो.

2020 में जेडीयू को मिली थी 2 सीट

जेडीयू नेता ने आगे कहा कि, दिल्ली में मिलकर हम लोग सरकार बनाएंगे तो सर्वांगीण विकास होगा. कितनी और कौन-कौन सी सीटों पर हम लोग लड़ेंगे इसका साझा ऐलान समय पर एनडीए करेगा. बता दें कि 2020 में दिल्ली विधानसभा चुनाव के वक्त एनडीए में जेडीयू सिर्फ दो सीटों पर लड़ी थी, जिसमें दोनों ही सीटों पर उसे हार का सामना करना पड़ा था.

राजीव रंजन के बयान से यह सवाल उठ रहा है कि क्या नीतीश मॉडल के सहारे बीजेपी पर ज्यादा सीटों के लिए जेडीयू दबाव बनाने की कोशिश कर रही है?

ये भी पढ़ें- कैमूर में नीतीश सरकार पर जमकर बरसे तेजस्वी यादव, कहा- बेरोजगारी में आज बिहार नंबर वन, हमारी सरकार बनी तो सबसे पहले…