रायपुर। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने ICSE 10वीं और ISC 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस परीक्षा में राजधानी रायपुर के राजकुमार कॉलेज के स्टूडेंट्स का शानदार प्रदर्शन रहा. दसवीं की परीक्षा में स्कूल के 166 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए. 42 छात्रों ने 90% से ज़्यादा अंक अर्जित किए, जबकि 127 छात्रों ने 75% से ज़्यादा अंक प्राप्त किए. वहीं 12वीं की परीक्षा में 124 वि‌द्यार्थी प्रथम श्रेणी में उतीर्ण हुए. साथ 18 ऐसे हैं जिन्होंने 90 प्रतिशत या उससे अधिक अंक अर्जित किए हैं तथा 73 वि‌द्यार्थी 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त प्राप्त करने में सफल हुए हैं.

ICSE 10वीं परीक्षा में राजकुमार कॉलेज के मोहम्मद अयान अब्बास प्रधान ने साइंस और कुशल जिंदल ने कॉमर्स स्ट्रीम में 97% प्रतिशत अंक हासिल कर टॉप किया. वहीं ISC 12वीं की परीक्षा में साइंस स्ट्रीम के आर्यांश जिविश टेकाम ने 95.25% , कॉमर्स स्ट्रीम में ख्याति जैन ने 93% और ह्यूमेनिटीज स्ट्रीम में साक्षी सिरमौर 97.50% अंक हासिल किया है.

ISC 12th में राजकुमार कॉलेज के स्टूडेंट्स का परीक्षा परिणाम

ICSE 10th में राजकुमार कॉलेज के स्टूडेंट्स का परीक्षा परिणाम

राजकुमार कॉलेज प्रबंध समिति के सदस्य और प्राचार्य ने सभी विद्यार्थियों और उनके पालकों को शुभकामाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H