रायपुर। कोरोना लॉकडाउन के दौरान राजकुमार कॉलेज ने सराहनीय कदम उठाए हैं. कॉलेज सोसायटी की ओर से सीएम रिलीफ फंड में पांच लाख रुपए दान देने के अलावा फीस में बढ़ोतरी नहीं करने के साथ किश्तों में फीस जमा करने की सुविधा दी है.


राजकुमार कॉलेज सोसायटी की ओर से सीएम रिलीफ फंड के लिए पांच लाख रुपए का चेक स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को प्रदान किया गया. सोसायटी के संयुक्त सचिव और कॉलेज प्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल (सेवा.) अविनाश सिंग ने बताया कि पालकों की परेशानी को ध्यान में रखते हुए सोसायटी ने शैक्षणिक सत्र 2020-21 में फीस की बढ़ोतरी नहीं करने और स्कूल फीस को किश्तों में लेने का निर्णय लिया है.