सुधीर सिंह राजपूत, मिर्जापुर. यूपी के जनपद मिर्जापुर के किसान परिवार के बेटे इंजीनियर राजकुमार मिश्रा लंदन के बेलिगबौरी शहर के मेयर चुने गए हैं. उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में जन्मे इंजीनियर राजकुमार मिश्रा ने बेलिगबौरी शहर में मंगलवार को शपथ ग्रहण किया. घरवालों को जानकारी मिलते ही बधाई मिलने लगी. इस प्रतिष्ठित पद पर बैठने वाले राजकुमार मिर्जापुर के पहले व्यक्ति हैं. ब्रिटेन की लेबर पार्टी से राजकुमार मिश्रा चुने गए हैं. उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के एक छोटे से गांव के रहने वाले किसान के बेटे के लंदन में मेयर का चुनाव जीतने पर घर वालों में खुशी का माहौल है.

राजकुमार मिश्रा का परिवार

राजकुमार मिश्रा लंदन में एमटेक (m.tech) करने गया था. इस दौरान एमटेक का कोर्स पूरा करने के बाद उन्होंने लंदन में ही नौकरी शुरू कर दी, 5 साल में नौकरी के दौरान वहां की नागरिकता ले ली. 2 महीने पहले लेबर पार्टी ज्वाइन किया और 3 अप्रैल को काउंसलर का चुनाव जीतने के बाद 12 अप्रैल को मेयर पद की शपथ ली. मिर्जापुर जनपद के सदर तहसील के भटेवरा गांव के रहने वाले किसान मुन्ना लाल मिश्रा के बेटे राजकुमार मिश्रा 5 साल पहले चंडीगढ़ में बीटेक करने के बाद लंदन एमटेक करने चले गए थे.

इसे भी पढ़ें : ‘चीर डालूंगा…’, बजट के दौरान हंगामा, सभासद ने लिपिक पर किया हमला, वीडियो वायरल

कंप्यूटर साइंस से m.tech की पढ़ाई करने के बाद लंदन में ही नौकरी शुरू कर दी. इस दौरान अपने जनपद मिर्जापुर में आकर प्रतापगढ़ में शादी की. राजकुमार की पत्नी अभिषेकता मिश्रा भी इंजीनियर हैं. परिवार के साथ लंदन में ही सेटल है. पढ़ाई और शादी के साथ ही नौकरी के 5 साल में नागरिकता लंदन में हासिल कर, दो महीने पहले लेबर पार्टी ज्वाइन कर चुनाव में उतर गए और काउंसलर का चुनाव जीतने के बाद बेलिगबौरी शहर के मेयर पद पर आसीन हो गए हैं.

9 भाई-बहनों का परिवार

राजकुमार मिश्रा 9 भाई एक बहन हैं. राजकुमार छठवें नंबर के हैं. पूरा परिवार शिक्षित है. राजकुमार के पिता मुन्नालाल मिश्रा किसान हैं. माता चंद्रकली मिश्रा गृहणी हैं. राजकुमार के बड़े भाई किशोर कुमार मिश्रा, सुनील कुमार मिश्रा अधिवक्ता हैं, रमेश कुमार मिश्रा विद्यालय के प्रधानाचार्य हैं, विपिन कुमार मिश्रा प्राकृतिक खेती के मास्टर ट्रेनर हैं, शिवजी मिश्रा विद्यालय में शिक्षक हैं. वहीं राजकुमार से तीन छोटे भाई पवन कुमार मिश्रा किसान हैं ,सर्वेश कुमार मिश्रा डॉक्टर हैं जो एमडी की पढ़ाई कर रहे हैं. आकाश कुमार मिश्रा एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं. एक बहन अनीता कुमारी मिश्रा हैं जिनकी शादी हो गई है. वे मुंबई में रहती हैं.

इसे भी पढ़ें : पहली शादी इस्लामिक कानून के तहत हुई तो दूसरी, तीसरी और चौथी शादी शून्य नहीं होगी- हाईकोर्ट

मेयर पद की शपथ लेने के बाद राजकुमार मिश्रा ने लंदन से खुद अपना वीडियो जारी कर यह जानकारी दी है. मेयर पद की शपथ लेने के बाद पिता मुन्नालाल मिश्रा और माता चंद्रकली के साथ ही भाइयों में भी खुशी है. पिता मुन्ना लाल मिश्रा बताते हैं कि फोन से जानकारी हुई है. राजकुमार प्रतिदिन अपनी मां से बात करता है. मुझे कभी यह नहीं था कि बेटा लंदन में मेयर बनेगा आज मेयर के पद पर चुनाव जीता है. मुझे बहुत खुशी है. वहां का विकास करे जिससे जनता उसे याद करे. राजकुमार के भाई रमेश कुमार और सुशील कुमार में भी बधाई दी. साथ ही कहा कि आज हम सभी को गर्व है कि भाई लंदन का मेयर बना है. हम लोगों को बधाइयां मिल रही हैं. हम सभी भाइयों ने भाई को शुभकामना दी है. यह सब संभव हो पाया है पिता जी की वजह से जिन्होंने सभी भाइयों को पढ़ाया है.