एक्टर राजकुमार राव (Rajkumar Rao) के लिए साल 2024 काफी खास रहा है, एक्टर ने ‘श्रीकांत’, ‘मिस्टर एंड मिसेज माहि’, ‘स्त्री 2’ और ‘विक्की और विद्या का वो वाला वीडियो’ में अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया है. 11 साल तक पत्रलेखा (Patralekha) को डेट करने के बाद साल 2021 में दोनों ने शादी कर लिया था. हाल ही में अब एक्टर ने खुद को पति के तौर पर रेट करते हुए काफी सारी बातें भी शेयर की हैं.

बता दें कि राजकुमार राव (Rajkumar Rao) ने इंस्टाग्राम पर अपनी पत्नी की तारीफ करते हुए कहा कि उनको पत्रलेखा (Patralekha) पर बहुत गर्व है. हाल ही में एक मीडिया हाउस के साथ बातचीत में राजकुमार राव (Rajkumar Rao) ने बताया कि वे एक-दूसरे की तारीफ करने से कभी नहीं चूकते, लेकिन आलोचना में भी पीछे नहीं रहते. उन्होंने कहा, ‘वो मेरी सबसे ईमानदार क्रिटिक्स हैं’. Read More – Yeh Kaali Kaali Ankhein 2 में अपने काम को लेकर चर्चा में हैं Gurmeet Chaudhary, 2025 को लेकर किया खुलासा …

एक्टर पत्नी होने के फायदे

राजकुमार राव (Rajkumar Rao) ने बताया, ‘मेरे काम की पहली दर्शक अक्सर वही होती हैं. अगर उन्हें मेरा काम पसंद आता है, तो ये मेरे लिए बड़ी बात होती है. वे बहुत समझदार हैं और सिनेमा को गहराई से समझती हैं. वे कभी मुझे खुश करने के लिए कुछ नहीं कहतीं और मैं उनकी राय पर विश्वास करता हूं. एक्टर पत्नी होने का सबसे बड़ा फायदा है कि दोनों को एक जैसा सिनेमा पसंद है. उन्होंने बताया, ‘हम एक-दूसरे के काम पर कंस्ट्रक्टिव क्रिटिसिज्म करते हैं. यही मजा है, जब आपका पार्टनर उसी इंडस्ट्री से हो’. उन्होंने बात करते हुए कहा, ‘खासकर सिनेमा के लिए उतना ही जुनूनी हो. वे परफॉर्मेंस को बहुत अच्छे से समझती हैं और हमारी चर्चा हमें बेहतर बनाने में मदद करती है’.

IC 814 में पत्रलेखा की अदाकारी

राजकुमार राव (Rajkumar Rao) ने पत्रलेखा के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए कहा कि उनका काम उनके लिए ‘स्टडी’ जैसा था. उन्होंने बताया, ‘खासकर वो सीन, जब वे फोन कॉल की बात करती हैं, बेहद खूबसूरत था. मैंने उनसे पूछा कि उन्होंने ऐसा कैसे किया. उनकी परफॉर्मेंस बेमिसाल थी, जिसे हर कोई नहीं कर सकता’. दोनों ने पहले ‘सिटीलाइट्स’ और ‘बोस: डेड/अलाइव’ में साथ काम किया है. Read More – 1 साल बाद Honey Singh को आई बहन की याद, सरप्राइज देने मेलबर्न पहुंचे सिंगर …

पति के तौर पर खुद को देते हैं 9 नंबर

पत्रलेखा (Patralekha) के पति के तौर पर खुद को नंबर देते हुए राजकुमार राव (Rajkumar Rao) ने कहा, ‘मैं खुद को 9 नंबर दूंगा. 10 कहने वाला था, लेकिन सोचा कि मुझमें भी कुछ कमियां होंगी. सुधार की हमेशा गुंजाइश रहती है’. साथ ही उन्होंने इस साल 2024 के सबसे यादगार पल के बारे में बात करते हुए बताया, ‘हमने दो नए पप्पी लिए, लेकिन कुछ महीनों बाद गागा नाम के पप्पी की मौत हो गई. ये बेहद दुखद था. हालांकि उन्हें अपने जीवन में लाना खुशी का पल था, लेकिन इस घटना ने हमें झकझोर दिया’.