बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव (Rajkummar Rao) ने शनिवार सुबह-सुबह फैंस को एक गुड न्यूज दिया है. एक्टर ने एक पोस्ट शेयर कर बताया कि वो और उनकी पत्नी पत्रलेखा (Patralekha) माता-पिता बन गई हैं. फैंस को जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि उनके घर एक नन्ही परी ने जन्म लिया है. इस कपल के घर उनकी शादी की चौथी सालगिरह पर ही बेटी ने जन्म लिया है.

शादी की चौथी सालगिरह पर मिला बेस्ट गिफ्ट
बता दें कि राजकुमार राव (Rajkummar Rao) ने आज शनिवार सुबह-सुबह अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- ‘आज हम बहुत खुश हैं. भगवान ने हमारे यहां एक बेटी को जन्म दिया है. राजकुमार राव और पत्रलेखा.’ आज इस कपल की शादी की सालगिरह भी है. इस खास मौके पर उनके घर एक और खुशखबरी के आने से आज के दिन की खुशी डबल हो गई है.
Read More – मुंबई की सड़कों पर स्पॉट हुई Rekha, ऑल व्हाइट आउटफिट में दिखा स्वैग …
अपने पोस्ट में इस बात का जिक्र करते हुए राजकुमार राव (Rajkummar Rao) ने कैप्शन में लिखा- ‘हमारी शादी की चौथी सालगिरह पर भगवान ने हमें तोहफे के रूप में सबसे बड़ा आशीर्वाद दिया है.’ इस पोस्ट के वायरल होते ही इस कपल को सभी बधाइयां दे रहे हैं.
Read More – Kantara Chapter 1 Delhi Press Meet : एक्टर Rishab Shetty ने कहा- कांतारा में प्रकृति और इंसान के बीच संघर्ष की कहानी को हमने बड़े पर्दे पर दिखाया, बिना सोए 48 घंटे करते थे काम, अब हमारी नहीं ये आपकी फिल्म …
साल 2021 में इस कपल ने की थी शादी
बता दें कि राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और पत्रलेखा (Patralekha) ने शादी से पहले 11 साल तक एक-दूसरे को डेट किया, जिसके बाद 15 नवंबर 2021 को शादी के बंधन में बंध गए थे. इस कपल ने चंडीगढ़ में सात फेरे लिए थे. राजकुमार राव (Rajkummar Rao) को पहली नजर में ही पत्रलेखा (Patralekha) से प्यार हो गया था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

