बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव (Rajkummar Rao) को आठ साल पुराने एक कानूनी विवाद में पंजाब के जालंधर कोर्ट में सरेंडर करना पड़ा है. इसके लेकर अब वो चर्चा में आ गए हैं. खबरों के मुताबीक अब उन्हें कोर्ट से जमानत भी मिल गई है. अब इस केस की अगली सुनवाई 30 जुलाई को होने वाली है.

क्या है पूरा मामला?
इस कानूनी विवाद मामले के बारे में बात की जाए तो ये साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म ‘बहन होगी तेरी’ (Behen Hogi Teri) से जुड़ा है. दरअसल, फिल्म में एक सीन और एक पोस्टर को लेकर उस समय विवाद खड़ा हो गया था. लोगों का आरोप है कि फिल्म के एक सीन में भगवान शिव के रूप में अभिनेता राजकुमार राव (Rajkummar Rao) को बाइक पर बैठे हुए दिखाया गया था, जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हुईं थी.
Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …
शिवसेना नेता ने जताई थी आपत्ति
राजकुमार राव (Rajkummar Rao) के फिल्म के इस सीन को लेकर एक स्थानीय शिवसेना नेता ने आपत्ति जताई थी. शिवसेना नेता ने पुलिस में शिकायत करने के बाद राजकुमार राव, निर्देशक नितिन कक्कड़, निर्माता अमूल विकास मोहले और सह-कलाकार श्रुति हासन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.
एक्टर को मिली जमानत
बता दें कि मामला दर्ज होने के बाद कोर्ट ने राजकुमार राव (Rajkummar Rao) को अदालत में पेश होने के लिए समन भेजा था, लेकिन किसी कारण वो नहीं आ पाए थे. जिसके बाद उनके अदालत ने उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी कर दिया था. लेकिन 28 जुलाई को राजकुमार राव (Rajkummar Rao) ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. जिसके बाद उन्हें जमानत मिल गई.
Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …
गौरतलब है कि इस केस में पहले भी राजकुमार राव (Rajkummar Rao) ने अग्रिम जमानत ले रखी थी, लेकिन कोर्ट में उनकी अनुपस्थिति के चलते वारंट जारी करना पड़ा. अब 30 जुलाई को इस मामले की अगली सुनवाई होनी है. हालांकि इस मामले पर के दौरान राजकुमार राव (Rajkummar Rao) या उनकी टीम की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक