एक्टर राजकुमार राव (Rajkummar Rao) की अपकमिंग फिल्म भूल चुक माफ (Bhool Chuk Maaf) इन दिनों चर्चा में बनी हुई है. वहीं, अब मेकर्स ने फिल्म का मजेदार ट्रेलर आज यानी 10 अप्रैल 2025 रिलीज कर दिया है. साल 2024 में अपने एक्टिंग से सिनेमाघरों में तहलका मचाने वाले राजकुमार राव के साथ इस बार एक्ट्रेस वामिका गब्बी (Wamiqa Gabbi) नजर आने वाली हैं. फिल्म भूल चुक माफ (Bhool Chuk Maaf) टाइम लूप की एक अनूठी कहानी को दर्शाएगी.

फिल्म भूल चुक माफ (Bhool Chuk Maaf) एक ऐसे व्यक्ति पर केंद्रित होगी, जो अपनी प्रेमिका से शादी करने के लिए काफी उत्सुक है और हल्दी की रस्म से अपनी शादी की शुरूआत करता है. हालांकि, उसे जल्द ही एहसास होता है कि वह समय के चक्र में फंस गया है, क्योंकि वह जब सोने के बाद जागता है तो बार-बार अपनी हल्दी की रस्म में पहुंच जाता है.

Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …

भूल चुक माफ की स्टार कास्ट

बता दें कि भूल चुक माफ (Bhool Chuk Maaf) में राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और वामिका गब्बी (Wamiqa Gabbi) के अलावा संजय मिश्रा (Sanjay Mishra), सीमा पाहवा (Seema Pahwa), जाकिर हुसैन (Zakir Hussain), रघुबीर यादव (Raghubir Yadav), इश्तियाक खान (Ishtiyak Khan), अनुभा फतेहपुरिया (Anubha Fatehpura), जय ठक्कर (Jay Thakkar) और प्रगति मिश्रा (Pragati Mishra) जैसे कलाकारों की शानदार टोली है. ये फिल्म काफी मजेदार होने वाली है. ये फिल्म 9 मई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

हॉरर-कॉमेडी ‘स्त्री 2’ (Stree 2) की सफलता के बाद ऐसी अफवाहें थीं कि राजकुमार राव (Rajkummar Rao) ने अपनी फीस बढ़ा दी है. इन अफवाहों पर प्रतिक्रिया देते हुए राजकुमार राव (Rajkummar Rao) ने कहा, “मैं हर दिन अलग-अलग आंकड़े पढ़ता हूं. मैं अपने निर्माताओं पर बोझ डालने वाला मूर्ख नहीं हूं. सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर का हिस्सा बनने से एक अभिनेता के तौर पर मैं नहीं बदलने वाला, पैसा मेरे जुनून का एक उपोत्पाद है. मैं अपनी पूरी जिंदगी काम करना चाहता हूं, इसलिए मैं ऐसी भूमिकाएं तलाशता रहता हूं जो मुझे चौंकाएं, उत्साहित करें, चुनौती दें और मुझे आगे बढ़ने में मदद करें.”

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

वर्कफ्रंट की बात करें, तो राजकुमार राव (Rajkummar Rao) के पास अभी फिल्म भूल चुक माफ (Bhool Chuk Maaf) के अलावा फिल्म ‘मालिक’ भी पाईपलाइन में है. उनकी फिल्म ‘मालिक’ भी इसी साल 20 जून, 2025 को रिलीज हो जाएगी.