रामकुमार यादव, अंबिकापुर। पूर्व मंत्री व राजमाता देवेंद्र कुमारी सिंहदेव के देहावसान के बाद उनका पार्थिव शरीर विशेष प्लेन से अंबिकापुर लाया गया. दरिमा हेलीपेड से उनका पार्थिव शरीर लोगों के अंतिम दर्शन के लिए सरगुजा पैलेस ले जाया गया. दोपहर 3 बजे अंतिम संस्कार रानी तालाब में किया जाएगा.

राजमाता के अंतिम संस्कार में शामिल गृह मंत्री ताम्रध्वज साहु, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, आबकारी मंत्री कवासी लखमा, उच्च शिक्षामंत्री उमेश पटेल, विधायक सत्यनारायण शर्मा, धनेंद्र साहू, पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम हेलीकॉप्टर से पीजी कॉलेज हेलीपेड पहुंचे. वहीं जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह स्टेट प्लेन से दरिमा हेलीपेड पहुंचे.

सरगुजा पैलेस में लोगों के अंतिम दर्शन के बाद दोपहर 3 बजे अंतिम संस्कार रानी तालाब में किया जाएगा. इस दौरान अन्य मंत्रियों के साथ सांसदों और बड़ी संख्या में आम लोगों के शामिल होने की उम्मीद है.