राजनांदगांव। रेल विस्तारीकरण की दिशा में प्रदेश की सबसे महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में शामिल डोंगरगढ़ – कवर्धा – कटघोरा नई रेल लाइन आज भी कागजों व विभागीय मिटिंगों के दायरे में ही फंसी पड़ी है.

यह भी पढ़ें : CG Morning News : CM साय आज छत्तीसगढ़ अंजोर विजन 2047 कार्यक्रम में होंगे शामिल… भाजपाइयों ने काले धन को जमीनों में लगाकर वैल्यू बढ़ाने गाइड लाइन की दर बढ़ाई : कांग्रेस… नितिन नबीन आज छत्तीसगढ़ दौरे पर… दो जिलों में प्लेसमेंट कैंप… पढ़ें और भी खबरें

2018 में जिस तामझाम से इस प्रोजेक्ट की शुरुआत हुई थी, उसे जनता ने विकास की नई राह माना था. उस समय बताया गया था कि यह रेल लाइन न सिर्फ कबीरधाम, मुंगेली, कोरबा और राजनांदगांव जिलों को सीधा बड़ा रेल कनेक्शन देगी, बल्कि उद्योग, पर्यटन और कारोबार को भी नई गति मिलेगी. लेकिन 2025 जाते-जाते यह सपना अधूरा ट्रैक साबित हो रहा है.

जानकारी के अनुसार, हाल में सीएम विष्णुदेव साय ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाक़ात कर प्रदेश की रेल परियोजनाओं पर चर्चा की. लेकिन डोंगरगढ़ – कटघोरा नई लाइन का कार्य जमीनी स्तर पर कब शुरु होगा इस पर डेडलाइन निकलकर सामनें नही आई है. जब सितंबर 2018 में केंद्र सरकार ने लगभग 294.5 किमी लंबी ब्रॉड गेज इलेक्ट्रिफाइड रेल लाइन को मंजूरी दी. प्रोजेक्ट की लागत लगभग 6000 करोड़ तय की गई थी.

तत्कालीन अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने दावा किया था कि 2023-24 तक, पहले फेज का काम पूरा हो जाएगा और लोगों को नई ट्रेन सेवाएं मिलने लगेंगी. चुनावी आचार संहिता लागू होनें से ठीक पहलें तत्कालीन राज्य की भाजपा सरकार ने कवर्धा में इसके लिए भूमिपूजन कर दिया. लेकिन इसके बाद छह वर्षों में धरातल पर प्रोजेक्ट अब तक नहीं उतर पाया है.

पिछले छह साल में इस प्रोजेक्ट ने जितनी सुर्खियां बटोरीं, उतनी पटरी नहीं बिछी. शुरुआती सर्वे, डीपीआर और भूमि चिह्नांकन जैसे कागजी कार्य जरूर हुए है. कुछ जिलों में सीमांकन प्रक्रिया शुरू भी की गई और राज्य सरकार ने 2024 में ₹300 करोड़ तक का बजट आवंटित भी किया. रेलवे, राज्य सरकार व एसपीवी पिछले छह साल में इस प्रोजेक्ट ने कंपनी के बीच कई दौर की बैठकें भी हुईं. लेकिन वास्तविक प्रगति धरातल से गायब है? आज भी ग्राउंड पर न स्टेशन बिल्डिंग दिखती है, न रेल लाइन बिछाने की मशीनरी.

बदहाली से उबरने दिग्विजय स्टेडियम को सचिव की दरकार

राजनांदगांव। देश के सर्वश्रेष्ठ स्टेडियम में से एक दिग्विजय स्टेडियम सचिव के अभाव में अनाथ स्थिति मे है. उक्त जानकारी दिग्विजय स्टेडियम के भूतपूर्व सचिव कुतबुद्दीन सोलंकी ने दी. सोलंकी ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री व वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के प्रयास से खेलो का स्तर बढ़ाने के लिए 57 करोड़ से स्टेडियम समिति का नव निर्माण किया गया था. इस समय स्टेडियम का कोई बाप नजर नहीं आ रहा है.
स्टेडियम में रख- रखाव व सुरक्षा का पुर्णतः अभाव है, स्टेडियम में कई दुकानों का निर्माण किया गया है, एवं स्टेट बैंक की मुख्य शाखा भी यहां संचालित है. कुछ ही समय यह एलआईसी की मुख्य शाखा प्रारंभ होने वाली है. इतना महात्वकांक्षी स्टेडियम मैनेजर के भरोसे है. स्टेडियम समिति के प्रभारी अधिकार पर भी प्रशासनीक कार्यो का बोझ रहता है. इसलिए वो भी स्टेडियम के कार्यों पर उतना ध्यान नहीं दे पाते.
सोलंकी ने कहा कि उन्हें 1996 में सर्वसम्मपति से दिग्विजय स्टेडियम का सचिव नियुक्ति किया गया था, तब से 2012 दिग्विजय स्टेडियम का सचिव रहे. 2012 में राजनीतिक पूर्वाग्रह के कारण उस समिति को भंग कर दिया गया था, उसके बाद से समिति बिना सचिव के लावारिश ढंग से चल रही है. जिसका नुकसान यह होगा कि पिछले ७ वर्षो से नये स्टेडियम के बनने के पश्चात् कई खेलो व स्टेडियम के सभी सुविधाओं के स्थानीय खिलाड़ी वर्चित है.

सोलंकी ने कहा कि दलगत राजनीति से दूर रहते हुए राजनांदगांव खेलों के विकास के लिए दिग्विजय स्टेडियम का सचिव तुरंत बनाना चाहिए और सचिव कोई खिलाड़ी हो इस बात का ध्यान रखा जाये. उन्होंने डॉ. रमन सिंह से व्यक्तिगत रूप से हस्ताक्षेप करते हुए दिग्विजय स्टेडियम समिति बनाकर उसका किसी भी खिलाडी को समिति का सचिव बनाना चाहिए यही शहर के सभी खिलाडियों की दिली इच्छा है.

ठंड और शीतलहर से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी

मोहला। जिले में बढ़ती ठंड और शीतलहर की स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्य और सुरक्षा को देखते हुए एडवाइजरी जारी की है. विभाग ने बताया कि तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है जिससे खासकर बच्चों, बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं और गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों में स्वास्थ्य संबंधी जोखिम बढ़ गए हैं.

सीएमएचओ डॉ. विजय कुमार खोबरागडे ने सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों और उपस्वास्थ्य केन्द्रों को शीतलहर से संबंधित बीमारियों पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं, ताकि जरूरतमंद मरीजों को त्वरित स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा सकें. जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि लोग सुबह और शाम के समय अनावश्यक बाहर निकलने से बचें और खुद को गर्म कपड़ों, मफलर, टोपी और मोजों से ढककर रखें.

बच्चों और बुजुर्गों को ठंडी हवाओं के बीच बाहर जाने से रोका जाए और शरीर को गर्म रखने के लिए सूप, चाय, गर्म पानी और हल्के गर्म भोजन का सेवन करें. अगर किसी को सर्दी, खांसी, सांस लेने में तकलीफ, बुखार या निमोनिया जैसे लक्षण दिखाई दें तो उसे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में तुरंत जांच करानी चाहिए. खुली आग या अंगीठी का उपयोग करते समय सावधानी बरतें और कमरे में उचित वेंटिलेशन बनाएरखें ताकि कार्बन मोनोऑक्साइड के खतरे से बचा जा सके. साथ ही बेघर और जरूरतमंद लोगों को स्थानीय प्रशासन द्वारा संचालित रैनबसेरों में ठहरने की सलाह दी गई है.

स्वास्थ्य विभाग ने आमजन से अपील की है कि वे शीतलहर के दौरान विशेष सावधानी बरतें और किसी भी आपात स्थिति में 108 एंबुलेंस सेवा या नजदीकी स्वास्थ्य संस्था से तत्काल संपर्क करें . इसके अतिरिक्त विभाग ने कार्यकर्ताओं को समुदाय में जागरूकता फैलाने और विशेष रूप से बच्चों और बुजुर्गों के घरों में जाकर स्वास्थ्य स्थिति की जानकारी लेने और जोखिम वाले व्यक्तियों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए हैं.

पोहा मिलों में मारे गए छापे में पकड़ाया 1000 कट्टा से अधिक धान

राजनांदगांव। जिले में धान के अवैध परिवहन और कोचियों के खिलाफ लगातार कारवाइयां सुनिश्चित कराई जा रही है. गुरुवार को गठुला और मोहारा स्थित तीन पोहा मिलों में छापामार कार्रवाई करते हुए यहां से 1000 कट्टा धान जप्त कर लिया गया है. स्टॉक पंजीयन से अधिक होने के कारण यह कार्रवाई की गई. इसके साथ-साथ पांच अलग-अलग स्थानों में भी छापामार कार्रवाई करते हुए बहुत मात्रा में धान की जब्ती सुनिश्चित कराई गई है. आठों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. लगातार की जा रही कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है.

ज्ञात हो कि राजनांदगांव जिले भर में कलेक्टर जितेंद्र यादव के निर्देश पर संबंधी विभाग अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा धान के अबैध परिवहन के खिलाफ लगातार छापामार का सुनिश्चित की जा रही है. इसी के तहत गुरुवार को अनुविभागीय अधिकारी और मंडी सचिव की टीम ने छापामार कार्रवाई की. पुरुषोत्तम दास चतुर्भुज लोहिया पिता हरीश कुमार लोहिया यहां से 735 कट्टा धान, गठुला स्थित जसराज पोहा मिल प्रोपराइटर अमित कुमार जैन यहां से 100 कट्टा धान, मोहरा स्थित शिव पोहा मिल प्रोपराइटर अनिल आहूजा यहां से 300 कट्टा धान जप्त किया गया है.

इसी प्रकार से दीपक निर्मलकर पिता ठाकुर राम निर्मलकर कोरिया के यहां से 50 कट्टा धान जप्त किया गया. कौशल साहू पिता रोहित राम साहू के यहां से 30 कट्टा, ओमप्रकाश साहू पिता रोमनाथ साहू कि यहां से 41 कट्टा, नारायण सिंह पिता स्वर्गीय फेखुराम राम सिंह यहां से 26 कट्टा, और अवध राम सिंहा पिता महन तरु सिंहा यहां से 51 कट्टा धान की जप्ती की गई है.

इसके एक दिन पहले बाबूलाल सिन्हा ग्राम पंचायत कलेवा के गोदाम में छापा मार कार्रवाई करते हुए 40 कट्टा धान जप्त कर लिया गया था. उक्त कार्यवाही के दौरान प्रमुख रूप से उन विभागीय अधिकारी गौतम चंद्र पाटिल सहित पंचराम वर्मा सचिव कृषि उपज मंडी राजनांदगांव, संदीप कुमार सोनी मंडी निरीक्षक, दुकालू राम वर्मा उपनिरीक्षक शामिल थे.

48 लाख 69 हजार 46 रूपए मूल्य का अवैध धान जब्त

राजनांदगांव। राजस्व, खाद्य, मंडी विभाग के संयुक्त दल ने गुरुवार को कुल 18 प्रकरणों में 48 लाख 69 हजार 46 रूपए मूल्य का 1570.66 क्विंटल (3927 बोरा) अवैध धान जप्त किया गया. इसी तरह खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में अब तक कुल 101 प्रकरणों में 4 करोड़ 54 लाख 57 हजार 966 रूपए मूल्य के 14663.86 क्विंटल (36660 बोरा ) अवैध धान एवं 7 वाहन जप्त किया गया है.

प्राप्त जानकारी अनुसार, राजनांदगांव अनुविभाग में 8 प्रकरण में 30 लाख 78 हजार 920 रूपए मूल्य के 993.20 क्विंटल (2483 बोरा) अवैध धान, डोंगरगढ़ अनुविभाग में 3 प्रकरणों में 5 लाख 35 हजार 246 रूपए मूल्य के 172.66 क्विंटल (432 बोरा) एवं डोंगरगांव अनुविभाग में कुल 7 प्रकरणों में 12 लाख 54 हजार 880 रूपए मूल्य के 404.80 क्विंटल (1012 बोरा) अवैध धान जप्त किया गया है.

इसी तरह खरीफ विपणन वर्ष 2025 26 में अब तक राजनांदगांव अनुविभाग में कुल 40 प्रकरणों में 2 करोड़ 58 लाख 80 हजार 40 रूपए मूल्य के 8348.40 क्विंटल (20871 बोरा) अवैध धान व 2 वाहन, डोंगरगढ़ अनुविभाग में 31 प्रकरण में 91 लाख 37 हजार 746 रूपए मूल्य के 2947.66 क्विंटल (7369 बोरा) अवैध धान व 2 वाहन तथा डोंगरगांव अनुविभाग में कुल 30 प्रकरणों में 1 करोड़ 4 लाख 40 हजार 180 रूपए मूल्य के 3367.80 क्विंटल (8420 बोरा) अवैध धान एवं 3 वाहन जप्त किया गया है. जिले में कोचियों एवं बिचौलियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है.