पंकज सिंह भदौरिया,दंतेवाड़ा। राजनांदगांव के शासकीय मेडिकल कॉलेज सह जिला अस्पताल के आईसीयू में ऑक्सीजन सिलेंडर के फटने के एक मरीज की मौत हो गई थी. इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने जांच कमेटी गठित की है. जो इस पूरे मामले की जांच करेगी.
दंतेवाड़ा प्रवास पर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने मीडिया से बातचीत में बताया कि सिलेंडर फटने के मामले में जांच कमेटी बन गई है. एमडी एनएचएम डॉक्टर प्रियंका शुक्ला और मेकाहारा के एक वरिष्ठ डॉक्टर जांच कमेटी में है. उन्होंने कहा कि आईसीयू में गैस का रिसाव नहीं हुआ था ऑक्सीजन सिलेंडर का कैप टूटा हुआ था. ऑक्सीजन से मौत नहीं हो सकती है. मौत का कारण कुछ और रहा होगा. ये बात अब तक की जांच में निकलकर सामने आई है.