Rajnandgaon-Khairagarh News Update : डोंगरगांव. नगर सहित क्षेत्र में होने वाली चोरियों को लेकर डोंगरगाँव पुलिस इस बार गंभीर नजर आई और मटिया वार्ड में हुए सेंधमारी कर चोरी का खुलासा महज 24 घंटे में कर दिया. शहर के अंदर दिनदहाड़े चोरी मामले में पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा, अति. पुलिस अधीक्षक मुकेश ठाकुर व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगांव दिलीप सिसोदिया के दिशा-निर्देश में थाना प्रभारी डोंगरगांव निरीक्षक आशीर्वाद राहटगांवकर की टीम ने चोरों को पूरे माल के साथ पकड़कर क्षेत्र में एक अच्छा संदेश दिया.

चोरों का एक ग्रुप बनाकर सूने मकान को टारगेट कर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. डोंगरगांव के मटिया वार्ड में हुए चोरी के मामले में भी यह ग्रुप शामिल था, जिसका खुलासा डोंगरगांव पुलिस ने चंद घंटों में कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार एक 15 वर्षीय नाबालिक युवक और उसके साथी पूर्णानंद सोनकर पिता स्व० बबला सोनकर 32 वर्ष, निवासी बोधीटोला वार्ड नं. 11 डोंगरगांव और रेशम मरकाम पति जगेशर मरकाम 35 वर्ष, निवासी वार्ड नं. 12 बोधीटोला डोंगरगांव लगातार सूने मकान की तलाश में थे.
वहीं मटिया स्थिति बीपीएस पैरेन्ट्स प्राईड स्कूल के समीप एक सूना मकान जहाँ ताला लगा हुआ था में सेंधमारी करते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया. इस मामले में धारा 305 (ए), 331 (1) बीएनएस में अपराध पंजीबद्ध होने के बाद डोंगरगाँव पुलिस की टीम तुरन्त हरकत में आयी और रात्रि में ही आरोपियों की पतासाजी करने में लग गई. इसके लिए बकायदा अजय वर्मा डॉग स्क्वाड प्रभारी मय स्क्वाड बुलवाया गया तथा आस-पास लगे सी. सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन किया गया. वहीं दूसरे दिन मुखबीर की सूचना पर जानकारी मिली कि दो व्यक्ति राजीव गांधी चौक के पास सोने का सामन बेचने के फिराक में घूम रहे थे.
तभी उन्हें पकडक़र कड़ाई से पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किया. इस मामले में पुलिस ने प्रार्थी सूर्यदेव मरावी पिता विजय कुमार मरावी उम्र 37 वर्ष निवासी विवेकानंद कॉलोनी मटिया थाना डोंगरगांव के बताए अनुसार सोने के दो हार, मंगलसूत्र, टाप्स, अंगूठी, लॉकेट जेवरात कीमती लगभग साढ़े चार लाख के संपूर्ण 100 प्रतिशत जेवरात बरामद कर लिया गया, साथ ही आरोपियों के पास से चाकूनुमा हथियार और औजार भी बरामद किया गया है. इस पूरी कार्यवाही में निरीक्षक आशीर्वाद राहटगांवकर, थाना प्रभारी डोंगरगांव, स.उ.नि. देवकुमार रावटे, प्र.आर. संदीप देशमुख, आरक्षक धर्मेन्द्र मांडले, हेमंत सुर्यवंशी, बिसराम वर्मा, चन्द्रप्रकाश हरमुख, जीतेश साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही
सूने मकान में चोरी, आरोपी गिरफ्तार
राजनांदगांव. सूने मकान को निशाना बनाकर चोरी करने के मामले की जांच पड़ताल करते पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया. डोंगरगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत 3 जनवरी को प्रार्थी सूर्यदेव मरावी 37 साल निवासी विवेकानंद कॉलोनी मटिया ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 3 जनवरी के दिन 10 बजे से 4.45 बजे के मध्य जब घर में कोई नहीं था, तब अज्ञात चोर द्वारा घर में प्रवेश कर सूने घर में रखे आलमारी एवं लॉकर का ताला तोड़कर लॉकर में रखे सोने के दो हार, मंगलसूत्र, टाप्स, अंगूठी, लॉकेट जेवरात को चोरी कर ले गया कि प्रार्थी की रिपोर्ट अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 305 (ए), 331 (1) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया.
सीसीटीवी खंगाला
टीआई आशीर्वाद राहटगांवकर के अनुसार इस मामले में थाना डोंगरगांव की टीम द्वारा घटनास्थल का तत्काल रात में निरीक्षण कर घटना के संबंध में प्राथर्थी सहित आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी करते घटनास्थल पर अजय वर्मा डॉग स्क्वाड प्रभारी मय स्क्वाड बुलवाया गया तथा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेजों का अवलोकन किया गया. प्रकरण में मुखबीर लगाकर संभावित पुराने आरोपियों की हरकतों पर निगाह रखे जाने लगी.
आरोपी पकड़े गए
इसी दौरान अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी में लगी टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी पूर्णानंद सोनकर 32 साल निवासी बोधीटोला वार्ड नं. 11 डोंगरगांव, महिला आरोपी 35 साल निवासी बोधीटोला व विधि से संघर्षरत बालक को पकड़कर पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा चोरी की उक्त घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया. आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से न सिर्फ चोरी की लाखों के सोने का जेवरात जब्त किया गया, बल्कि हथियार और औजार भी जब्त किए गए.
सड़क दुर्घटना में युवक की हुई मौत
खैरागढ़. थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दामरी निवासी राज भारती (22 वर्ष), पिता दुर्गा भारती की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. यह दर्दनाक हादसा 4 जनवरी की रात लगभग 11 बजे घटित हुआ. जानकारी अनुसार राज भारती अपने निजी कार्य से मोटर साइकिल पर दामरी से दल्ली की ओर जा रहा था. इसी दौरान स्टेट हाइवे में किसी अज्ञात वाहन ने उसे तेज रफ्तार में टक्कर मार दी. टक्कर के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया. दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल युवक को तत्काल सिविल हॉस्पिटल खैरागढ़ लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी नाजुक हालत को देखते हुए उसे राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया लेकिन उपचार के दौरान राज भारती ने दम तोड़ दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस अज्ञात वाहन एवं उसके चालक की पतासाजी में जुटी हुई है.
महाराष्ट्र से छत्तीसगढ़ लाया जा रहा 250 क्विंटल धान जब्त
राजनांदगांव. जिलेभर में धान के अवैध परिवहन और महाराष्ट्र सहित अन्य प्रदेशों से आ रही धान पर लगातार नजर रखी जा रही है. इसी के तहत आज महाराष्ट्र से जिले में लाई जा रही 250 क्विंटल अवैध धान को जब्त कर लिया गया है. अधिकारियों की माने तो धान की जब्ती तुमड़ीबोड डोंगरगांव में की गई है. ज्ञात हो कि कलेक्टर जितेन्द्र यादव के निर्देशानुसार जिले में अवैध धान के परिवहन की रोकथाम के लिए सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत राजस्व विभाग की टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. महाराष्ट्र से जिले में लाई जा रही है 250 क्विंटल अवैध धान परिवहन करते वाहन को जब्त किया गया है. इसके पहले भी 1 जनवरी की रात्रि महाराष्ट्र सीमा से लगे क्षेत्रों में निरीक्षण के दौरान दो ट्रकों को अवैध रूप से धान का परिवहन करते हुए पकड़ा गया था. रात्रि लगभग 9 बजे राजस्व अधिकारियों का दल सीमावर्ती क्षेत्रों के निरीक्षण पर था.
इस दौरान महाराष्ट्र के सालेकसा से कोठीटोला-कारूटोला के रास्ते छत्तीसगढ़ की ओर आ रहे दो संदिग्ध वाहनों को रोककर जांच की गई थी. जांच के दौरान वाहन क्रमांक एमएच 11 एएल 4288 की जांच करने पर 315 कट्टा धान लोड पाया गया था. इसी प्रकार वाहन क्रमांक एमएच 49-0272 की जांच करने पर 300 कट्टा धान लोड पाया गया. मौके पर उपस्थित वाहन चालकों एवं स्वामियों से धान के परिवहन के संबंध में वैध दस्तावेज, मंडी पर्ची अथवा अन्य अनिवार्य कागजात मांगे गए. किसी भी प्रकार का वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जाने के कारण अधिकारियों द्वारा दोनों वाहनों के लोड कुल 615 कट्टा धान सहित वाहन जप्त कर किया गया. जप्त धान और वाहनों को सुरक्षित अभिरक्षा में रखा गया है. आज भी महाराष्ट्र सीमा से आ रहे राजनांदगांव जिले के अंतर्गत आने वाले तुमड़ीबोड डोगरगांव से धान को जब्त किया गया है.
जिले में लगातार चल रहा है अभियान : कलेक्टर
कलेक्टर जितेन्द्र यादव ने कहा कि राजनांदगांव जिलेभर में अन्य राज्यों से अवैध धान का परिवहन रोकने के लिए जिले की सीमाओं पर कड़ी निगरानी की जा रही है. अधिकारी और कर्मचारियों को भी महाराष्ट्र सीमा से आने वाली अबैध धान को पकड़ने के लिए निर्देश दिए गए हैं. नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है. आज भी धान की जब्ती हुई है. जिले में अवैध धान के व्यापार और परिवहन पर पूर्णतः अंकुश लगाने के लिए प्रशासन मुस्तैद है. बिचौलियों और धान के अवैध परिवहनकर्ता करने वाले के विरूद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


