राजनांदगांव. देश से प्रदेश के अन्य राज्यों में बांग्लादेश सहित अन्य देश के घुसपैठियों की जांच कर उन्हें उनके देश भेजने का अभियान चल रहा है. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राज्य के जिले में अप्रवासी बांग्लादेशी सहित अन्य देश के नागरिकों की पहचान करने का अभियान चलाया जा रहा है. इस कड़ी में राजनांदगांव व मोहला-पुलिस द्वारा यहां रहने वाले 13 बांग्लादेशियों की पहचान की गई है. मंगलवार को इन बांग्लादेशियों को राजधानी रायपुर से लाइट से असम के बांग्लादेश स्थित बॉर्डर में ले जाकर छोड़ा जाएगा. केन्द्र सरकार द्वारा अन्य देशों से घुसपैठ कर भारत में रह रहे विदेशियों की पहचान कर उन्हें यहां से निकालने अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत छत्तीसगढ़ में भी घुसपैठियों की पहचान कर उन्हें खदेडऩे की कार्रवाई की जा रही है.


बॉर्डर में बीएसएफ के हवाले किया जाएगाराज्य सरकार के निर्देश पर राजनांदगांव व मोहला-मानपुर जिले में भी अवैध घुसपैठियों की जांच की गई है. जिसमें राजनांदगांव जिले से 13 व मोहला-मानपुर जिले से 2 कुल 15 बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान हुई है. पुलिस इन लोगों को सोमवार को हिरासत में लिया गया. मंगलवार को रायपुर से असम स्थित बांग्लादेश स्थित बॉर्डर में भेजा गया है. इन घुसपैठियों को बीएसएफ के हवाले कर बांग्लादेश भेजा जाएगा.
गजराज कैमरे में कैद: निगरानी की जा रही
राजनांदगांव. मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के दक्षिणी छोर में पहुंचे दो जंगली हाथी मरकेली-मदनवाड़ा जंगल की ओर से होते हुए कांकेर की ओर बढ़ गए हैं. इसके बाद जिले के बॉर्डर क्षेत्र में बसे गांव के ग्रामीण व वन विभाग की टीम ने राहत की सांस ली है. बता दें कि रविवार रात को महाराष्ट्र के जंगल से दो नर जंगली हाथी कोहका थाना क्षेत्र के आमाकोड़ो जंगल में आ गए थे. वन विभाग की टीम लगातार इन हाथियों पर नजर बनाए हुए थी.
मंगलवार को हाथी जंगल में विचरण करते हुए कैमरे में कैद हुए हैं. दोनों हाथी जंगल के रास्ते कांकेर जिले की ओर बढ़ गए हैं. गनीमत रही कि दोनों हाथियों ने कोई जन-धन की हानि नहीं पहुंचाई. फिलहाल खतरा टल गया है, लेकिन ये हाथी कभी भी लौटकर आ सकते हैं. ऐसे में वन विभाग और ग्रामीणों को अलर्ट रहने की जरूरत है. बता दें कि इसके ठीक एक दिन पहले मानपुर के उत्तरी छोर के आटरा गांव में तेंदुआ देखा गया था.
एमएमएसी के डीएफओ दिनेश पटेल ने बताया कि फिलहाल दोनों हाथी जंगल के रास्ते कांकेर जिले में प्रवेश कर गए हैं. इसके बाद भी वन विभाग की टीम नजरें बनाई हुई है. हाथियों के लोकेशन ट्रैक कर उससे दूरी बनाकर बचाव कर सकते हैं, उसे खदेड़ा या भगाया नहीं जा सकता. उन्हें जिधर जाना होता वे चलते जाते हैं.
बैगा कबाड़ी गिरफ्तार (Rajnandgaon News)
राजनांदगांव. शहर में संचालित कबाड़ी दुकानों में चोरी सहित कई अन्य सामानों की खरीदी-बिक्री मामले में चिखली चौकी पुलिस ने कार्रवाई करते बैगा कबाड़ी को गिरतार किया है. आरोपी की दुकान से कई संदिग्ध सामान बरामद किए गए हैं. इससे पहले भी कोतवाली व बसंतपुर पुलिस ने चार कबाडिय़ों को गिरतार कर जेल भेज दिया है. इसी कड़ी में चिखली चौकी पुलिस ने खैरागढ़ रोड में संचालित कबाड़ी दुकान से तीन नग लोहे का गेट, एक नग कार का गेट, एक नग पेट्रोल टंकी, चार नग लोहे का गोल पाइप, एक नग लोहे का एंगल कुल वजनी 415 किग्रा को जब्त किया गया. कबाड़ी संचालक शेख शहबाज खान पिता शेख परवेज उर्फ बैगा कबाड़ी निवासी स्टेशन पारा जब्त सामानों के कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं कर पाया. पुलिस ने कबाड़ी को गिरतार कर जेल भेज दिया है. बैगा कबाड़ी राजनांदगांव-खैरागढ़ रोड में ही कबाड़ का सामान रखकर यातायात भी बाधित किया करता था. पुलिस ने लंबे समय के बाद कार्रवाई की है. पुलिस की ओर से शहर में संचालित कबाड़ी दुकानों की जांच की गई थी. इस दौरान दुकानों से कई संदिग्ध सामान बरामद कर दस्तावेजों की जांच की गई. जांच में सामानों के वैध दस्तावेज नहीं मिलने पर कबाड़ी संचालकों की गिरतार की जा रही है.
सड़क हादसे में एक की मौत, दो गंभीर हुए
गंडई पंडरिया. सड़क अतरिया में सोमवार 14 जुलाई को शाम मोटर साइकिल भिडंत में एक बुजुर्ग की मौत हो. वहीं एक युवक की हालत नाजूक बताई जा रही है. प्राप्त जानकारी अनुसार जोम निवासी हरिहर वर्मा सोमवार शाम को अपने मोटर साइकिल सीजी 08 जी 3363 से छुईखदान की ओर जा रहा था. तभी लगभग साढ़े 6 बजे वह सड़क अतरिया के भाटापारा मोहल्ला में पहुंचा ही था कि मोपेड़ क्रमांक सी जी 08 ए जे 3091 सवार धनऊ राम गड़रिया को जोरदार ठोकर मार दिया. दोनों वाहनों की आमने-सामने की टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहन के सामने का हिस्सा पुरी तरह परखच्चे उड़ गए. और दोनों वाहन सवार दूर जा गिरे. मौके पर उपस्थित लोगों ने घटना की सूचना तत्काल 112 को दिया. कुछ देर बाद 112 मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को गंडई चिकित्सालय लेकर आई. जहां से जानकारी मिली की दोनों घायलों के हाथ पैर फैक्चर तथा सिर पर गंभीर चोट लगे होने के कारण प्राथमिक उपचार कर मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव रेफर कर दिया गया. मिली जानकारी अनुसार धनऊ राम गड़रिया उम्र 52 वर्ष ने मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान ही मौत हो गई. जबकी दूसरा युवक को उपचार के लिए कवर्धा ले जाया गया. जहां उसकी हालत गंभीर बताई गई. वहीं मंगलवार 15 जुलाई को दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे सड़क अतरिया नर्मदा के मध्य स्थित पेट्रोल पप के सामने एक कार व मोटर साइकिल की टक्कर से एक युवक को गंभीर चोट लगी है. वहीं दो पहिया वाहन के परखच्चे उड़ गए हैं. सड़क अतरिया के आस पास लगातार बढ़ रहे सड़क हादसा को लेकर ग्रामीण सहम गए हैं.
आयुष्मान व आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनाने में जिला प्रदेश में अव्वल
राजनांदगांव. जिले में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत लक्ष्य के विरूद्ध 96.70 प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाया गया है. आयुष्मान वय वंदना कार्ड निर्धारित लक्ष्य के विरूद्ध 94.30 प्रतिशत बना कर लक्ष्य एवं उपलब्धि हासिल किया है. आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत आयुष्मान कार्ड एवं आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनाने में राज्य में जिला राजनांदगांव प्रथम स्थान पर है. आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत जिले के कुल 9 लाख 52 हजार 546 पात्र राशन कार्डधारी हितग्राहियों में से 9 लाख 20 हजार 814 पात्र राशन कार्डधारी हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड के लिए पंजीयन किया गया है.
नौकरी लगाने के नाम पर महिला से 7 लाख की ठगी (Khairagarh News)
खैरागढ़. पारिवारिक परिचय का लाभ उठाकर महिला के बेटे को शिक्षा विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर 6 लाख 90 हजार रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरतार किया है. आरोपी ने महिला को झांसे में लेकर तीन किश्तों में राशि वसूल ली. प्रार्थिया ने ठगी का एहसास होने के बाद पुलिस में मामला दर्ज कराया. भोरमपुर खुर्द निवासी भगवती साहू 52 साल ने पुलिस में मामला दर्ज कराते बताया था कि अमलीपारा खैरागढ़ निवासी यतीश सिन्हा के साथ परिचय होने के चलते उसका घर में आना जाना था.
इसी दौरान यतीश सिन्हा ने महिला भगवती साहू को शिक्षा विभाग में कई लोगों का नौकरी लगाने का हवाला देकर महिला के बेटे टिकेंद्र साहू की नौकरी लगवाने का लालच देकर दस लाख रुपए मांगे. आरोपी यतीश हर दूसरे तीसरे दिन प्रार्थीया के घर आकर नौकरी लगाने की बात बोलकर पैसे के लिए बोलता था.
जिससे महिला आरोपी यतीश के बातों में आ गई और सात लाख में बात पक्का कर लिया. यतीश ने महिला को विश्वास में लेकर पुत्र टिकेंद्र साहू को नौकरी लगाने के नाम पर तीन किस्तो में 6 लाख 90 हजार रुपए घर में आकर नकद ले लिया. आरोपी यतीश के द्वारा विश्वनीयता दिखाने पैसे के एवज में 14 मई को सत्तर हजार का चेक, 25 मई को 35 हजार रूपये का चेक महिला के दामाद राजेश कुमार साहू के नाम पर दिया. इसी तरह 16 जून को 90 हजार का चेक भी पुत्र टिकेंद्र साहू के नाम से दिया था. महिला ने राशि वापस पाने तीनों चेक बैंक भेजे तो सभी चेक बाऊंस हो गया. ठगी का मामला सामने आने के बाद महिला की शिकायत पर खैरागढ़ थाने में आरोपी यतीश सिन्हा के खिलाफ धारा 318 (4) पंजीबद्ध कर त्वरित कार्यवाही करते आरोपी को गिरतार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है.
डोंगरगढ़ की स्नेहा डे बनीं ACCA (Dongargarh News)
डॉगरगढ़ स्थानीय आदर्श नगर निवासी स्नेहा डे ब्रिटिश कौंसिल के द्वारा विश्व के 180 देशों में संचालित एसीसीए (एसोसिएशन ऑफ चार्टर्ड सर्टिफाइड एकाउंटेंट यूके) की 13 पेपर की परीक्षा उत्तीर्ण कर एसीसीए बन गई हैं. अशोक कुमार डे की सुपुत्री स्नेहा ने स्कूली शिक्षा केन्द्रीय विद्यालय डोंगरगढ़ गरगढ़ से प्राप्त की. वाणिज्य संकाय से स्नातक की उपाधि शासकीय खूबचंद बघेल महाविद्यालय भिलाई से प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की. रायपुर में सीए के अधीन रहकर तीन वर्ष तक प्रशिक्षण प्राप्त की फिर मुंबई में कोचिंग प्राप्त कर एसीसीए की परीक्षा उत्तीर्ण कर सीए बन गई. स्नेहा की उपलब्धि की उनके माता-पिता, परिवारजनों ने सराहना की है.
61 लीटर शराब जब्त, 35 कोचिए गिरफ्तार, 17 जुआरी भी दबोचे गए (Khairagarh News)
खैरागढ़. जिला पुलिस ने 7 से 13 जुलाई तक अभियान चलाकर अवैध गतिविधियों पर कड़ी कार्रवाई की. आबकारी, जुआ, सट्टा, धूम्रपान, पशु क्रूरता, यातायात नियम उल्लंघन सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किए गए और गिरफ्तारी की गई. जिले में 35 आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई. विभिन्न धाराओं में दर्ज कुल 35 मामलों में 61 लीटर शराब जब्त की गई. थाना साल्हेवारा में सट्टा एक्ट के तहत एक आरोपी को मोबाइल, सट्टा-पट्टी और नकदी 3490 रुपए के साथ गिरफ्तार किया गया.
छुईखदान थाना क्षेत्र में जुआ खेलते 17 आरोपियों को पकड़ा गया और 31070 रुपए की रकम जब्त की गई. सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान करते 29 आरोपियों पर कुल 5800 रुपए का अर्थदंड लगाया गया. थाना खैरागढ़ क्षेत्र में चार मवेशियों को अवैध रूप से परिवहन करते चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. केस दर्ज कर सभी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया. जिले में 40 प्रकरणों में 67 आरोपियों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई. यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 274 प्रकरण दर्ज किए गए. शराब पीकर वाहन चलाने और अन्य गंभीर मामलों में 1,68,700 रुपए समन शुल्क वसूला गया. 8 मामलों में लाइसेंस निलंबन के लिए न्यायालय को भेजा गया.