Rajnandgaon-Dongargarh-Khairagarh News:  डोंगरगढ़. मां बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट समिति के 15 नए ट्रस्टी के लिए २० जुलाई मतदान होगा. सोमवार को मतगणना होगी. जिसमें 34 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा. निर्वाचन अधिकारियों ने मतदान व मतगणना की तैयारी पूरी कर ली है. शुक्रवार को मतदान दलों को प्रशिक्षण देकर अंतिम बार रिहर्सल किया गया. तीनों श्रेणी के लिए अलग-अलग बूथ बनाएं गए हैं, ताकि मतदाताओं को अपना बूथ खोजने में परेशानी न हो. निर्वाचन अधिकारी जेआर बरिहा ने बताया कि संरक्षक श्रेणी के मतदाताओं के लिए बम्लेश्वरी हॉस्पिटल मतदान केन्द्र्र रहेगा. इसी तरह आजीवन श्रेणी के लिए नीचे मंदिर सीढ़ी के पास शेड में तथा साधारण श्रेणी के लिए लाइब्रेरी मतदान केन्द्र रहेगा. कुल छह मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. प्रत्येक श्रेणी में दो-दो केन्द्र रहेंगे जिसमें पुरुष व महिला दोनों के अलग-अलग बूथ बनाकर मतदान करने की सुविधा दी गई है.

 रविवार को मतदान व सोमवार को मतगणना सुबह 7 बजे से शुरू हो गई. जिसमें 50 से अधिक कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. सुरक्षा के लिए पुलिस बल भी तैनात रहेंगे. संरक्षक श्रेणी में 522 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. वहीं आजीवन श्रेणी में 884 मतदाता व साधारण श्रेणी में 1537 वोटर्स हैं. कुल 2943 मतदाता वोट डालेंगे.

निर्वाचन अधिकारी बरिहा ने बताया कि सभी बूथों की निगरानी स्ट्रॉन्ग रूम में लगे सीसीटीवी कैमरों से होगी. इसके अलावा बूथ के भीतर मतदाता मोबाइल व कैमरा नहीं ले जा सकेंगे. अंदर जाने से पहले काउंटर में मोबाइल को जमा कर टोकन लेना होगा. वोट डालने के बाद मतदाता टोकन दिखाकर मोबाइल वापस ले सकेंगे. वोटिंग से पहले पॉकेट की जांच होगी. वहीं दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर की सुविधा रहेगी.

कल होगी मतगणना

ट्रस्ट चुनाव में इस बार तीनों श्रेणी से 34 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इनमें संरक्षक श्रेणी से 14 उम्मीदवार है. जिसमें मनोज अग्रवाल, महेंद्र भाई पटेल, नितिन हरिप्रसाद अग्रवाल, अशोक चावड़ा, योगेश अग्रवाल, शिवकुमार शर्मा, अनिल गट्टानी, नारायण अग्रवाल, नवनीत अग्रवाल, गोविंद चोपड़ा, संजय अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, हरीश भंडारी, विनोद तिवारी शामिल हैं. वहीं आजीवन श्रेणी से पीतांबर स्वामी, महेंद्र परिहार, संजय श्रीवास्तव, प्रकाश बिंदल, चंद्रप्रकाश मिश्रा, महेंद्र अग्रवाल, रघुवर अग्रवाल, देवेंद्र मिश्रा, सोनकुमार सिन्हा, संजय यादव, क्रांति टम्मी नामदेव चुनाव लड़ रहे हैं.

तीन रंग के रहेंगे बैलेट पेपर

तीनों श्रेणी के लिए अलग-अलग रंग के बैलेट पेपर रहेंगे. जिसमें संरक्षक श्रेणी के लिए 14 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें से सात को चुनना है. इस श्रेणी के लिए गुलाबी रंग का बैलेट पेपर रहेगा. इसी तरह से आजीवन श्रेणी के लिए पीला रंग रहेगा. जिसमें 11 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. इस श्रेणी से पांच ट्रस्टी चुनकर आएंगे. साधारण श्रेणी के लिए फीका नीला रंग का बैलेट पेपर निर्धारित किया गया है. जिसमें नौ प्रत्याशी चुनावी रण में हैं. इस श्रेणी से तीन लोग चुनकर आएंगे. बैलेट पेपर में उम्मीदवार के नाम के बगल में सिंगल मुहर लगानी होगी. अतिरिक्त मुहर दिखने पर वोट रिजेक्ट माना जाएगा. पेपर पर मुहर लगाते समय इस बात का ध्यान देना होगा.

मंदिर ट्रस्ट के चुनाव में वोटर्स को वोटिंग से पहले ट्रस्ट द्वारा जारी परिचय पत्र दिखाना अनिवार्य है. 2022 में जारी परिचय पत्र मान्य होंगे. वहीं परिचय पत्र गुम हो जाने की स्थिति में नीचे मंदिर कार्यालय में नया परिचय पत्र बनाया जा रहा है. इसके लिए मतदाता को दो पासपोर्ट साइज फोटो देना होगा. वोटिंग के लिए प्रत्येक मतदाता को परिचय पत्र अनिवार्य किया गया है.

कांकेतरा व चिखली क्षेत्र में करंट लगने से दो की मौत

राजनांदगांव. चिखली पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कांकेतरा में करंट की चपेट में आने से 43 वर्षीय ग्रामीण सुकृत साहू की शनिवार को मौत हो गई है. वहीं दूसरी घटना में खेत में खाद डालते समय मोटर पंप के लिए लिए कनेक्शन तार की चपेट में आने से दीनदयाल नगर के पीछे 65 वर्षीय किसान की मौत हो गई है. दोनों ही घटनाओं में पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है.

मिली जानकारी अनुसार ग्राम कांकेतरा में शनिवार से सुबह बिजली बंद हो गई. पता चला कि कृषि पंपों में गई लाइन में खराबी आई हुई. इसके सुधार के लिए ही 43 वर्षीय सुकृत साहू को बुलाया गया. सुधार के दौरान वह पोल पर चढ़ा, इसी दौरान करंट की चपेट में आया और उसकी मौत हो गई. बताया गया कि सुकृत बिजली फिटिंग का ही काम करता था.

इधर दीनदयाल नगर में शुक्रवार को अपने खेत में खाद छिड़काव करने गया 65 वर्षीय किसान कन्हैया पिता दशरथ यादव करंट की चपेट आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई. मिली जानकारी अनुसार शुक्रवार को किसान कन्हैया अपने दीनदयाल नगर के पीछे स्थित खेत में खाद का छिड़काव करने गया था. इसी दौरान बाजू वाले किसान द्वारा पंप के लिए कनेक्शन के तार के चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई. बताया गया कि बाजू वाला किसान द्वारा लिए कनेक्शन का वायर छिल गया था.

गर्भस्थ शिशु की हुई मौत, परिजनों ने रखी जांच की मांग

राजनांदगांव. डोंगरगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की लापरवाही गर्भस्थ शिशु की मौत का मामला सामने आया है. परिजनों ने इस पूरे मामले की शिकायत एसडीएम, सीएमएचओ, बीएमओ और थाने में करते हुए जांच की मांग करते हुए लापरवाह डॉक्टर व कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.

सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार बंशीबंजारी निवासी २५ वर्षीय मलिा डिंपल भारद्वाज पति दीनदयालय भारद्वाज को प्रसव पीड़ होने पर १६ जुलाई को डोंगरगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. वहां 17 जुलाई को महिला का ऑपरेशन किया गया, लेकिन केस बिगड़ने पर उसे राजनांदगांव रेफर कर दिया गया, जहां एक निजी अस्पताल में महिला का ऑपरेशन कराया गया, जहां गर्भस्थ शिशु की मौत हो चुकी थी.

परिजनों ने अपने शिकायत में बताया है कि उन्हें निजी अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि ऑपरेशन करने में लापरवाही बरती गई. इस वजह से बच्चे को चोट पहुंचा था, और महिला को बहुत अधिक ब्लीडिंग भी हो गया. यही कारण है कि बच्चे की गर्भ में मौत हो गई.

गांजा तस्करी करते बरबसपुर की महिला की गई गिरफ्तार

राजनांदगांव. डोंगरगांव थाना क्षेत्र के ग्राम बरबसपुर निवासी 23 वर्षीय महिला चंद्रप्रभा पति रूपधर गोस्वामी को गांजा तस्करी करते हुए लालबाग पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. महिला के कब्जे से 63 हजार 140 रुपए का 6.35 किग्रा गांजा व 10 हजार रुपए का मोबाइल जब्त की गई गई है. आरोपित महिला के खिलाफ धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया.

लालबाग पुलिस को महिला द्वारा गांजा तस्करी करने की सूचना मिली. पुलिस ने घेराबंदी करते हुए महिला को फरहद चौक में दबोच लिया. महिला के पास पिटठू बैग से 3 पैकेट भूरा सेलोटेप से बंद पदार्थ मिला, जो कि गांजा था. मामले में महिला के पास कहां से गांजा पहुंचा और इसे वह कहां पहुंचाने वाली थी. इस संबंध में जांच की जा रही है. जरूर इसमें कोई बड़ा रैकेट का खुलासा होने की संभावना है. मादक पदार्थ की खरीदी-बिक्री और तस्करी करने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है.

मिट्टी तेल डालकर लगाई आग, पत्नी के साथ पति भी झुलसा

खैरागढ़. पारिवारिक विवाद के बाद पत्नी ने शरीर पर मिटटी तेल डालकर आग लगा ली. महिला को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल लाया गया. मामला शनिवार दोपहर मदराकुही ग्राम की है. घटना में महिला का पति भी गंभीर रूप से झुलस गया है.

ग्रामीणों ने आनन-फानन में एंबुलेस बुलाकर दोनों को सिविल अस्पताल पहुँचाया, जहाँ प्रारंभिक इलाज के बाद दोनों को रेफर किया गया है. ग्रामीणों ने बताया कि गांव के बाजार चौक में आंगनबाड़ी केन्द्र के पास रहने वाले राजकुमार साहू 34 वर्ष की पत्नी ममता साहू 33 वर्ष ने दोपहर में पति के साथ विवाद के बाद घर पर रखे मिटटी तेल को शरीर पर डालकर आग लगा ली.

घर मे इस दौरान महिला का पति, सास व चार बच्चे भी मौजूद थे. महिला ने आग खुद लगाई या लड़ाई के दौरान पति द्वारा लगाया गई, इसको लेकर सस्पेंस है. मौके पर पहुँची एंबुलेस ने दोनों को सिविल अस्पताल पहुँचाया जहाँ दोनाें का प्रारंभिक इलाज किया गया.

सूचना के बाद थाना प्रभारी अनिल शर्मा दलबल के साथ सिविल अस्पताल पहुँचे और कार्यवाही शुरू की. थाना प्रभारी शर्मा ने बताया कि महिला 80 फीसदी से ज्यादा झुलस गई है. पति भी काफी गंभीर रूप से झुलसा है जिसके चलते दोनों के बयान दर्ज नहीं हो पाए हैं. महिला के सास से पूछताछ के बाद ही घटना की स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. शर्मा ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच जारी है.

त्योहार के पहले दो माह का वेतन एक साथ देने की रखी गई मांग

डोंगरगढ़. अखिल भारतीय सफाई कर्मचारी कल्याण संघ ट्रेड यूनियन के शहर अध्यक्ष नरेश करसे ने पालिका के कर्मचारियों को दो माह के रूके पेमेंट को 5 अगस्त से पहले जारी करने की मांग मुय नगर पालिका अधिकारी के सामने की है. अध्यक्ष ने बताया कि रक्षाबंधन का त्योहार हमारे समाज में भाई-बहन के प्रेम और स्नेह का प्रतीक है.

इस त्योहार के अवसर पर सफाई कर्मचारी भाई, बहन भी अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहते हैं. अपनी बहनों को राखी बांधने का समान प्राप्त करना चाहते हैं. सफाई कर्मचारी भाई, बहनों का जून व जुलाई माह का वेतन रक्षा बंधन के त्योहार 9 अगस्त से पहले भुगतान किया जाना चाहिए. मांग रखी कि सफाई कर्मचारियों का वेतन 5 अगस्त से पहले भुगतान करने की व्यवस्था पालिका प्रशासन करें ताकि हमारे सफाई कर्मचारी त्योहार को मनाने में सक्षम हो पाएंगे.

विवि के कैंपस एक में कुलपति ने दी दबिश, सोते मिले सुरक्षा गार्ड

खैरागढ़. संगीत विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो लवली शर्मा के रात्रि निरीक्षण में सुरक्षा गार्ड सोते मिले. विश्वविद्यालय की सुरक्षा की दृष्टि से कुलपति कैम्पस निरीक्षण करने शुक्रवार रात 1 बजे कैम्पस 1 पहुँची थीं. इस दौरान सुरक्षा गार्ड नींद में सोए मिले. एक गार्ड टेबल पर दूसरा गार्ड गेस्ट हाउस के कमरे में गद्दा लगाकर कम्बल ओढ़कर सोया मिला. कुलपति के पहुंचते ही कर्मचारी उठे व दूसरे कर्मचारी को उठाया. कुलपति के पूछताछ के दौरान वह पैर में चोट लगने का बहाना बनाने लगा.

निरीक्षण में निकली कुलपति के पीछे चलने लगा. कुलपति ने उससे पैर में चोट लगे होने के बाद भी चलने की जानकारी मांगी तो गार्ड जवाब नहीं दे पाया. कुलपति संगीत विवि के गेस्ट हाउस पहुंची तो वहाँ एक कर्मचारी कमरे में सोते मिला. पूछने पर कर्मचारी ने मोबाइल चार्ज करने की जानकारी दी. कुलपति ने दोनों सुरक्षा कर्मचारियों को ईमानदारी से काम करने, काम में लापरवाही करने पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए. कुलपति ने विश्वविद्यालय में कार्यरत कर्मचारियों को काम के प्रति सजग रहने कहा.

अधिक पैदावार के लिए लिक्विड नैनो यूरिया का करें उपयोग

 राजनांदगांव. कृषि विभाग द्वारा किसानों को धान की अधिक पैदावार के लिए उर्वरकों के साथ लिक्विड यूरिया का उपयोग करने की सलाह दी गई है. किसान धान के कंशे बनने की अवस्था में यूरिया की बोरी का उपयोग न करते हुए तरल रूप में उपलब्ध नैनो यूरिया का एक बॉटल का उपयोग प्रभावी रूप से पत्तियों पर कर सकते हैं, जो बोरी यूरिया वाले यूरिया से ज्यादा कारगर व पौधों की पत्तियों में सीधा चिपकर नत्रजन की पूर्ति करता है. इससे पौधों के 80 प्रतिशत तक उपयोग क्षमता में बढ़ोतरी होती है.

नैनो यूरिया के छिड़काव के लिए 1 लीटर पानी में 2-4 मि. लीटर नैनो यूरिया (4 प्रतिशत नत्रजन) मिलाएं और फसल में सक्रिय विकास के चरणों में पत्तियों पर छिड़काव करें. सामान्य तौर पर एक एकड़ क्षेत्र में नेमसेक स्प्रेयर, बूम या पॉवर स्प्रेयर अथवा ड्रोन सहित अन्य माध्यम से छिड़काव करने के लिए 500 एमएल मात्रा पर्याप्त होती है. सर्वोत्तम परिणाम के लिए 2 पत्तेदार छिड़काव करें. पहला छिड़काव सक्त्रिस्य टिलरिंग व ब्रांचिंग अवस्था में अंकुरण के 30-35 दिन बाद या रोपाई के 20-25 दिन बाद एवं दूसरा छिड़काव पहले के 20-25 दिन बाद या फसल में फूल पहले.

जिले में खरीफ धान की बुवाई मानसून के आगमन के साथ ही शुरू हो गई है. खेत की तैयारी के साथ-साथ समय पर बीज भंडारण होने से किसानों द्वारा इसका उठाव कर जिले में अब तक 1 लाख 54 हजार 494 हेक्टेर में धान की बुवाई का कार्य सम्पन्न हो चुका है. शासन द्वारा लगातार यूरिया, डीएपी एवं पोटाश की मांग अनुसार भंडारण समितियों में किया जा रहा है. जिले में अब तक सहकारी समितियों में 35538 मीट्रिक टन खाद भंडारण कर 32717 मीट्रिक टन खाद का वितरण किसानों को किया जा चुका है. इसके साथ ही जिले में लगातार यूरिया, डीएपी की रेक लग रही है, जिसे तत्काल सभी समितियों में भंडारण कराया जा रहा है.