Rajnandgaon-Dongargarh-Khairagarh News: राजनांदगांव. पानी की समस्या से जूझ रहे शहरवासियों को मंगलवार से बड़ी राहत मिलेगी. शिवनाथ नदी में पर्याप्त जलभराव होने के बाद अब रोज दो टाइम पर पानी की आपूर्ति होगी. नगर निगम की ओर से मोहारा स्थिति जलसंयंत्र में आ रही तकनीकी दिक्कतों को दूर कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें : CG Morning News : मुख्यमंत्री साय लेंगे खेल विभाग की बैठक, तहसीलदारों-नायब तहसीलदारों के हड़ताल का दूसरा दिन, खुली कुश्ती स्पर्धा आज… पढ़ें और भी खबरें

इस वर्ष ग्रीष्म ऋ तु में प्रारंभ से ही नदी का जल स्तर कम होने के कारण जल संग्रहण में कमी आई, जिससे शहर के उच्च स्तरीय पानी टंकियों को भरने में काफी समय लग रहा था, जिसके कारण शहर में दोनों समय जल आपूर्ति करने में कठिनाई आ आई . वर्तमान में वर्षा ऋतु में मोहारा नदी में पर्याप्त पानी होने पर दोनों समय पेयजल आपूर्ति की जाएगी.

महापौर मधुसूदन यादव ने बताया कि मोहारा शिवनाथ नदी एनीकट निर्माण के बाद नदी के सील्ट की सफाई नहीं होने के कारण एनीकट के 40 प्रतिशत हिस्से में सील्ट जमा हो गया, जिससे जल भंडारण क्षमता में कमी आई थी. सील्ट निकाल कर ग्रीष्म ऋ तु में जलाशयों से पानी लेकर पानी की उपलब्धता के आधार पर दो दिन में तीन समय पेयजल आपूर्ति की गई.

बताया कि वर्तमान में वर्षा ऋ तु में अब तक अच्छी बारिश होने पर मोहारा शिवनाथ नदी में पानी की पर्याप्त संग्रहण को देखते हुए आज से नगरवासियो को दो समय सुबह व शाम निर्धारित समय में पेयजल आपूर्ति की जाएगी. उन्हाेंने नागरिकों से अपील की है कि जिस प्रकार ग्रीष्म ऋतु में सबका सहयोग मिला, उसी प्रकार हर समय सहयोग करें, पानी का अपव्यय न करें.

तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकराई, दो युवकों की मौत, एक गंभीर

राजनांदगांव. बीती रात को भी राजनांदगांव-खैरागढ़ मार्ग पर सिंगारपुर गांव के पास तेज रतार बाइक सड़क किनारे लगे नीम के पेड़ से टकरा गई.

घटना में गंभीर चोटें आने से बाइक में सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है. वहीं तीसरा युवक घायल है, जिसे इलाज के लिए खैरागढ़ स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के अनुसार जोगी दल्ली निवासी 26 वर्षीय डुलेश यादव पिता कृष्णा यादव, 27 वर्षीय चुमन लाल निर्मलकर पिता भीखम लाल व नूतन वर्मा रविवार को बाइक में सवार होकर ठेलकाडीह आए थे. तीनों युवक रात में ठेलकाडीह के ढाबा में खाना खाए. खाना खाने के बाद तीनों युवक वापस अपने घर जोगी दल्ली जा रहे थे.

रात करीब साढ़े 9 बजे सिंगारपुर के पास तेज रतार बाइक मोड़ पर अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे लगे नीम के पेड़ से टकरा गई. पेड़ से टकराने के बाद बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और दो युवक मोड़ में लगाए सुरक्षा घेरा से टकरा कर दूसरी ओर गिर गए. घटना में गंभीर चोटें आने से युवक डुलेश्वर यादव व चुमन निर्मलकर की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं नूतन वर्मा घायल है और उसका इलाज जारी है. ठेलकाडीह पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना में जुटी है.

ऑन ड्यूटी डॉक्टर की लापरवाही से युवती की मौत

राजनांदगांव. मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इमरजेंसी में ऑन कॉल डॺूटी डॉक्टर की लापरवाही के चलते डायरिया पीड़ित 18 वर्षीय युवती की मौत हो गई है.

दरअसल, इमरजेंसी में लाए गए मरीज की जानकारी देकर बुलाने के लिए ऑन कॉल डॺूटी डॉक्टर को फोन लगाया गया, लेकिन उन्होंने फोन ही रिसीव नहीं किया. ट्रेनी डॉक्टरों ने इलाज किया पर युवती की मौत हो गई. इस तरह की शिकायत मिलने पर मेडिसिन विभाग के एचओडी डॉ. नवीन तिर्की ने संबंधित डॉ. चेतन साहू को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है.

अंबागढ़ चौकी से 12 किमी दूर ग्राम करमतरा निवासी 18 वर्षीय युवती हेमलता पिता हेमूलाल सिन्हा को 16 जुलाई की सुबह तेज पेट दर्द व उल्टी-दस्त की शिकायत पर अंबागढ़ चौकी अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक जांच उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया. परिजन उसे रात को पेंड्री अस्पताल लेकर पहुंचे, यहां ट्रेनी डॉक्टर और नर्सों ने इलाज शुरू किया. चूंकि युवती गंभीर थी, उसे शॉक भी आ रहा था. इसे देखते हुए ट्रेनी डॉक्टर ने ऑनकाल डॺूटी डॉक्टर चेतन साहू को फोन लगाया, उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया. ऐसे में वहां मौजूद डॉक्टरों ने अपने हिसाब से युवती का इलाज किया. दूसरे दिन सुबह 17 जुलाई को युवती की मौत हो गई.

पहले भी मिल चुकी है शिकायत

अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार, मेडिसिन विभाग के संबंधित डॉक्टर के खिलाफ पहले भी शिकायत मिल चुकी है. इस बात से ट्रेनी डॉक्टरों ने पहले भी अस्पताल प्रबंधन को अवगत कराया है. बताया जा रहा है कि वे अपने निजी क्लीनिक में ज्यादा समय देते हैं.

मृतिका के पिता हेमूलाल सिन्हा ने बताया कि बच्ची को पेट दर्द था. तीन बार उल्टी की थी, इसके अलावा कोई समस्या नहीं थी. अंबागढ़ चौकी में इलाज के बाद रेफर किए. मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोई बड़े डॉक्टरों ने बेटी को देखा ही नहीं, दूसरे दिन कुछ टेस्ट कराए, मैं टेस्ट रिपोर्ट लेकर आया, तो कह दिया आपकी बच्ची को हम लोग बचा नहीं पाए. जबकि बच्ची बातचीत करते गई थी. डॉक्टरों ने बच्ची के मौत का कारण भी नहीं बताया. डॉक्टरों की लापरवाही के चलते मेरी बच्ची की जान चली गई. मामले की शिकायत कर संबंधित डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे.

ट्रेनी डॉक्टर को दिया गया नोटिस

एमसीएच के मेडिसिन विभाग के एचओडी डॉ. नवीन तिर्की ने बताया कि डायरिया की शिकायत पर भर्ती हुई बालिका को 16 जुलाई की रात 11 बजे लाया गया था, उसकी की हालात गंभीर थी. ट्रेनी डॉक्टर ने ऑन कॉल डॺूटी डॉक्टर को फोन किया, उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया. इस तरह की शिकायत मिलने पर संबंधित डॉक्टर को कारण बताओ नोटिस दिया गया है.

ट्रेन की चपेट में आ जाने से ट्रैक मेंटेनर की मौत, अंतिम विदाई दी गई

राजनांदगांव. रेल लाइन पर 900 किमी खंड के खंभा क्रमांक 8-10 के मध्य ड्यूटी के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के राजनांदगांव यूनिट में पदस्थ ट्रैक मेंटेनर लक्ष्मीनारायण सिंह की मौत हो गई. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के राजनांदगांव यूनिट में पदस्थ ट्रैक मेंटेनर लक्ष्मीनारायण चाबीदार के रूप में कर्तव्यरत थे. रेल संरक्षा व संचालन की रीढ़ माने जाने वाले ट्रैक मेंटेनरों में से एक सिंह की यह दुखद मृत्यु रेलवे परिवार के लिए गहरी क्षति है.

घटना की सूचना मिलते ही सहायक मंडल अभियंता डोंगरगढ़, राजनांदगांव यूनिट के अधिकारी, कर्मचारी, वेलफेयर इंस्पेक्टर डोंगरगढ़ तथा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ट्रैक मेंटेनर एसोसिएशन के पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. दिवंगत लक्ष्मीनारायण के पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेटकर पूरे सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई.

ट्रैक मेंटेनर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने उन्हें पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. शोकाकुल माहौल में उनके पार्थिव शरीर को उनके गृहग्राम कोरबा के लिए रवाना किया गया. रेल प्रशासन व समस्त कर्मचारी परिवार इस अपूरणीय क्षति से व्यथित है और शोक संतप्त परिजनों के साथ गहरी संवेदना प्रकट की है.