Rajnandgaon-Dongargarh-Khairagarh News: राजनांदगांव. डोंगरगढ़ के एलबी नगर सरकारी कॉलेज के प्राचार्य राजेन्द्र ठाकुर व उसके दोस्त के साथ 70 लाख रुपए की धोखाधड़ी हो गई. प्राचार्य के पुत्र व पुत्री को कृषि विस्तार अधिकारी, तहसीलदार के पद पर नौकरी लगाने व रायपुर एम्स में एमबीबीएस में एडमिशन कराने के नाम पर लाखों रुपए लेकर 420 कर ली गई. शिकायत पर पुलिस आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में जुटी है.
यह भी पढ़ें : CG Morning News : साय कैबिनेट की होगी बैठक, मुख्यमंत्री का दो दिवसीय दिल्ली दौरा, सावन झूला उत्सव आज… पढ़ें और भी खबरें


बसंतपुर टीआई एमन साहू ने बताया कि प्रार्थी एलबी नगर के शासकीय कुंज बिहारी चौबे महाविद्यालय के प्राचार्य ने शिकायत दर्ज कराई है कि उनकी मुलाकात राजनांदगांव के सिंधी कॉलोनी निवासी उत्तम गौतम टंडन से हुई थी. उत्तम ने खुद को शिक्षक बताया और अपनी पहुंच उपर तक होने का हवाला देकर कई लोगों को नौकरी लगाने का झांसा दिया. आरोपी ने प्राचार्य राजेन्द्र ठाकुर से एक बच्चे को कृषि विस्तार अधिकारी के पद पर नौकरी लगाने 14 लाख व दूसरे को नायब तहसीलदार बनाने 21 लाख कुल 35 लाख रुपए लिए.
चार लोगों को नौकरी लगाने 35-35 लाख लिए
प्रार्थी राजेन्द्र ठाकुर व उसके दोस्त ओप्रकाश अग्रवाल ने आरोपी उत्तम गौतम टंडन के झांसे में आकर बच्चों के अच्छे पढ़े, लिखे होने अव परीक्षा फाइट करने की बात कही. आरोपी ने जुगाड़ होने की बात कहते आसानी से नौकरी लगाने की बात कही. आरोपी टंडन ने कृषि विस्तार अधिकारी व नायब तहसीलदार का पोस्ट खाली होने का हवाला दिया. 15 दिन में बच्चों को नौकरी लगाने का झांसा दिया.
गिरवी मकान की कर दी बिक्री, पुलिस ने की कार्रवाई
राजनांदगांव. फाइनेंस कंपनी में गिरवी मकान की बिक्री कर 7 लाख रुपए लेकर धोखाधड़ी कर ली गई. शिकायत के बाद बसंतपुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
बसंतपुर टीआई एमन साहू ने बताया कि प्रार्थी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि माह सितम्बर-अक्टूबर 2024 में आरोपी अमित पुष्करनाथ ठाकुर निवासी आशीर्वाद कॉलोनी कौरिनभांठा ने दलाल डिकेश्वर कुमार साहू पिता रिघु राम के माध्यम से प्रार्थी से संपर्क कर अपना आशीर्वाद कॉलोनी कौरिनभांठा पटवारी हल्का नंबर 38 में खसरा नंबर 496/87 रकबा 01.004 हेक्टेयर भूमि को दिखाते हुए मकान को 12 लाख रुपए में सौदा किया.
आरोपी पुष्करनाथ ने अपने भाई की तबीयत खराब होने पर इलाज के लिए रकम की जरूरत पड़ने का हवाला देकर प्रार्थी से 7 लाख रुपए बयाना राशि ले लिया. कुछ दिन पहले प्रार्थी जब मकान में जाकर देखा कि सौदाशुदा मकान के दरवाजे पर फाइनेंस कंपनी का नोटिस चस्पा था. देखने पर प्रार्थी को पता चला कि आरोपी अमित पुष्करनाथ के द्वारा 20 लाख रुपए का होम लोन लिया है. मकान को गिरवी रखा है. अमित उस लोन का किश्त नहीं पटा रहा है. जिसके कारण फाइनेंस कंपनी द्वारा कुर्की करने की चेतावनी दी गई है. इस प्रकार आरोपी ने प्रार्थी से गिरवीशुदा मकान का सौदा कर धोखाधड़ी की गई.
शिव महापुराण के लिए रकम नहीं जुटा पाया महिला समूह
राजनांदगांव. शहर से लगे नवागांव वार्ड में शिव शक्ति महिला समूह द्वारा अगस्त में आयोजित होने वाली शिव महापुराण कथा स्थगित हो गई है. कथा स्थगित होने का कारण आयोजन समिति द्वारा समयावधि तक कथावाचक को निर्धारित 31 लाख रुपए की राशि नहीं पाने का बताया जा रहा है. समूह के पास सभी कुल 16 लाख ही जमा हो पाया था. अब कथा स्थगित होने के बाद सोशल मीडिया से लेकर आम लोगों की ओर से तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रहीं हैं.
पुलिस परिवार महिला संगठन की संयोजक तेज माला देशमुख व शिव शक्ति महिला समूह की मंजू यादव, गायत्री मंडावी, रत्ना बरिहा, किरण साहू, अनिता ध्रुव, नवनीत यादव व किरण ध्रुव ने बताया कि इस आयोजन के लिए समूह द्वारा पिछले दो-तीन महीनों से तैयारी की जा रही थी. निर्धारित तिथि तक कथावाचक को 31 लाख रुपए की राशि देनी थी, लेकिन पर्याप्त चंदा के अभाव में उन्हें वे राशि नहीं भेज पाईं, इसलिए उनके तरफ से ही कथा आयोजन के कार्यक्रम को कैंसिल कर दिया गया है. बताया कि 16 लाख रुपए की व्यवस्था हो पाई थी.
पूरे आयोजन में अनुमानत डेढ़ करोड़ रुपए का खर्च
पुलिस परिवार महिला संगठन की तेजमाला देशमुख ने बताया कि इस आयोजन के लिए समूह को तकरीबन डेढ़ करोड़ रुपए का खर्च आता. 31 लाख कथावाचक को पहले ही देना था, इस राशि को चैनल वालों को लाइव प्रसारण के लिए दिया जाता है. 15 लाख रुपए उनके साथ चलने वाले अन्य सहयोगियों को दिया जाता है. पंडाल, साउंड आदि के लिए 46 लाख रुपए देने थे. भोजन व्यवस्था, शासन-प्रशासन द्वारा किए जाने वाली व्यवस्थाओं को लेकर अलग खर्च आता है.
जनदर्शन में अवैध प्लॉटिंग की हुई शिकायत
राजनांदगांव. कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने कलेक्टर कक्ष में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन में जिले के विभिन्न स्थानों से आए जनसामान्य की शिकायत एवं समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनी. जनदर्शन के दौरान अवैध प्लॉटिंग की शिकायत भी आई, जिस पर कलेक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारी को आवेदन को प्राथमिकता के साथ शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए हैं.
कलेक्टर ने अधिकारियों को उनके विभाग से संबंधित आवेदन प्रदान कर शीघ्र निराकरण करने के लिए निर्देशित किया. जनदर्शन में प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित करने, विद्युत पोल हटाने, सड़क मरमत कराने, अतिक्रमण हटाने, अवैध प्लाटिंग की शिकायत, ऑनलाइन रिकार्ड दुरूस्त करने, आर्थिक सहायता, नजूल भूमि का पट्टा बनाने, राशन कार्ड बनवाने, आधार कार्ड में अपडेशन, सड़क दुर्घटना से मृत्यु होने पर आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने सहित विभिन्न शासकीय योजनाओं से लाभ दिलाने जैसे आवेदन प्राप्त हुए. इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत सुरूचि सिंह उपस्थित थी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें