Rajnandgaon-Dongargarh-Khairagarh News: राजनांदगांव. रेलवे की ओर से संस्कारधानी राजनांदगांव व जिले के श्रद्धालुओं को रामलला के दर्शन कराने के लिए राजनांदगांव से अयोध्या के बीच दो फेरों में स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. 6 अगस्त व 3 सिम्बर को राजनांदगांव से अयोध्या के लिए रवाना होंगे. रेलवे के अनुसार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल के तत्वावधान में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा रामलला दर्शन यात्रा के अंतर्गत भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन संख्या 08853/ 08854 (राजनादगांव -अयोध्या-राजनांदगांव) का संचालन किया जा रहा है. यह विशेष रेलगाड़ी प्रत्येक दिशा में दो-दो ट्रिप करेगी. इस ट्रेन में कुल 15 एलएचबी कोच होंगे. यह यात्रा पूरी तरह से व्यावसायिक औपचारिकताओं के अनुरूप एवं रेलवे के नियमानुसार की जाएगी. भारत गौरव स्पेशल ट्रेन, भारतीय रेलवे की एक पहल है, जो देश भर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई है. यह ट्रेन विशेष रूप से धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों की यात्रा के लिए चलाई जा रही है. जिसमें अयोध्या को भी शामिल किया गया है.

इसी कड़ी में भारत गौरव ट्रेन की श्रृंखला में राजनांदगांव से अयोध्या के लिए शुरू की गई है . विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह बुधवार को इस स्पेशल ट्रेन को राजनांदगांव स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.
ड्यूटी पर निकले डिप्टी रेंजर को मालवाहक ने मारी टक्कर, मौत
खैरागढ़. ड्यूटी पर जाने घर से निकले डिप्टी रेंजर की मालवाहक की ठोकर से घायल होने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना मंगलवार सुबह गातापार थाना क्षेत्र के साल्हेवारा बांध के पास की है. वनविभाग में डिप्टी रेंजर सुनील सिंह चंदेल रोजाना की तरह मोटर साइकिल से ड्यूटी करने खैरागढ़ से गातापार जंगल की ओर निकले थे.
पाड़ादाह के आगे साल्हेवारा बांध के पास तेज रप्तार मालवाहक ने उन्हे ठोकर मार दी. ठोकर लगने से मोटर साइकिल सवार डिप्टी रेंजर सिंह मौके पर गिर पडे़ और गंभीर रूप से जख्मी हो गए. आने जाने वालों ने आनन-फानन में उन्हे खैरागढ़ सिविल अस्पताल पहुंचाया. गंभीर चोंट के चलते उन्हे प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया.
आदर्श ग्राम सुरगी में शराब, गांजा बिक्री सहित सट्टा-जुआ पर पाबंदी
राजनांदगांव. आदर्श ग्राम सुरगी में भी नशे के खिलाफ सख्ती बरती जा रही है. यहां ग्राम विकास समिति व ग्रामीणों ने बैठक कर निर्णय लिया है कि गांव में शराब-गांजा की बिक्री व सट्टा-जुआ पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाई जाएगी. ऐसा करते पाए जाने पर संबंधित के खिलफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.
सोमवार 4 अगस्त को दुर्गा मंच ग्राम सुरगी में ग्राम विकास समिति का महत्वपूर्ण बैठक हुई. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि गांव में अवैध शराब बिक्री पर रोकथाम एवं चौक-चौराहों या सामाजिक स्थान में शराब पीने पर पाबंदी लगाई जाएगी. सट्टा-जुआ व अनैतिक कार्य पूर्णता बंद किया जाएगा. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि शराब बेचने वालों पर 50 हजार रुपए अर्थदंड लगेगा. बताने वाले को 10 हजार रुपए दिया जाएगा.
गांजा बेचते पाए जाने पर 50 हजार रुपए अर्थदंड व बताने वाले को 10 हजार रुपए दिया जाएगा. सट्टा लिखने वाले को 50 हजार रुपए व बताने वाले को 10 रुपए दिया जाएगा. ताश-जुआ खेलने वालों पर 20 हजार रुपए जुर्माना लगेगा. बताने वालों को 5000 रुपए इनाम दिया जाएगा.
सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने वालों को 10 हजार रुपए अर्थदंड लगेगा. बताने वाले को 5000 रुपए, गांव में गाली गलौज करने वालों से 10 हजार रुपए वसूला जाएगा. बताने वाले को 5 हजार रुपए दिया जाएगा. सभी मामलों में बताने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा.
नियुक्ति: जनभागीदारी समिति की अध्यक्ष की कमान संभालेंगी शीतल
छुईखदान. नगर की मुय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला छुईखदान की जनभागीदारी समिति अध्यक्ष की जिमेदारी शीतल नवनीत जैन को सौंपी गई है . वे लगातार शिक्षा समाजसेवा महिला स्वालंबन और मोटिवेशनल स्पीकर के रूप नगर और समाज में लगातार काम करते आ रही है . उनके इस मनोनयन पर नगर में हर्ष का वातावरण है और यह नियुक्ति क्षेत्र की बालिका शिक्षा के लिए एक सशक्त कदम माना जा रहा है .
शीतल नवनीत जैन बतौर ट्यूटोरियल शिक्षिका और समाज सेविका महिला सशक्तिकरण और सामाजिक जागरूकता के क्षेत्र में लगातार सक्रिय भूमिका निभा रही है. उनकी योग्यता को देखते हुए शासन प्रशासन एवं संगठन ने यह महती जिमेदारी उन्हें सौंपी है.
अपने मनोनयन पर उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य के मुयमंत्री विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह, प्रभारी मंत्री लखन देवांगन, सांसद संतोष पांडे, शैड़ो विधायक विक्रांत सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष बिसेसर साहू सहित पूरे जिला एवं मंडल के वरिष्ठ पदाधिकारियों और भाजपा परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया है.
इस दौरान शीतल जैन ने कहा कि वह इस दायित्व के माध्यम से शासकीय कन्या शाला में पढ़ने वाली छुईखदान नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र की बेटियों के शैक्षणिक विकास संसाधन वृद्धि और शिक्षा नीतियो के बेहतर क्रियान्वयन के लिए पूरी निष्ठा के साथ कार्य करेगी.
अवैध रूप से शराब बिक्री, जुआ, सट्टा के मामलों की गृहमंत्री से शिकायत
राजनांदगांव. गृहमंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री विजय शर्मा मंगलवार को राजनांदगांव प्रवास पर रहे. गृहमंत्री ने मंडल स्तर के पदाधिकारियों के साथ ही पूर्व जिला पंचायत, निगम अध्यक्ष, नगर पंचायत व नगर पालिका के अध्यक्षों की बैठक ली. एक-एक बार पदाधिकारियों से चर्चा कर क्षेत्र के विकास व वर्तमान स्थिति को लेकर बातचीत की.
इस दौरान जिले में बढ़ते अपराध को लेकर भी चिंता व्यक्त की गई. कुछ पदाधिकारियों ने अवैध रूप से शराब बिक्री, जुआ, सट्टा के बढ़ते मामलाें पर चिंता जताई. बैठक में यह बात भी सामने आई कि कुछ क्षेत्र में विकास के राशि नहीं आ रही है. इसके चलते ग्रामीण पदाधिकारियों को गांव स्तर पर ग्रामीणों की खरी-खोटी सुननी पड़ रही है.
मंडल स्तर पर पदाधिकारियों के बीच तालमेल नहीं होने संबंधित शिकायत भी सामने आई. गृहमंत्री ने सभी पदाधिकारियों की समस्याओं व शिकायतों को सुनने के बाद जल्द निराकरण का आश्वासन दिया है. संगठन स्तर पर पदाधिकारियों से चर्चा के बाद गृहमंत्री ने प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ली और योजनाओं की प्रगति के बारे में जानकारी ली. देर तक चली बैठक में गृहमंत्री ने अफसरों को गंभीरता के साथ काम करने की हिदायत दी. योजनाओं को जमीनी स्तर क्रियान्वित करने कहा.