Rajnandgaon-Dongargarh-Khairagarh News:  राजनांदगांव. शहर के सत्यनारायण धर्मशाला के पीछे मौजूद साड़ी दुकान से 3 लाख रुपए नगद व एक सोने की चेन की चोरी कर ली गई. घटना मंगलवार-बुधवार दरमियानी रात की है. दुकान संचालक जब सुबह दुकान पहुंचे तो उन्हें चोरी की जानकारी हुई. इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई.

कोतवाली पुलिस ने बताया कि घटना संगम साडी दुकान में हुई है. दुकान तीन मंजिला है. जिसकी छत के रास्ते से आरोपी दुकान में दाखिल हुआ है. दुकान संचालक दीपक बजाज ने दिन में हुई बिक्री की रकम 3 लाख रुपए को गल्ले में ही छोड़ दिया था. जिसकी चोरी कर ली गई. इसके अलावा गल्ले में रखे करीब 1 लाख रुपए कीमत के एक सोने की चेन की भी चोरी आरोपी ने की है. पुलिस आसपास के हिस्से में मौजूद सीसी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है. बता दें कि त्योहारी सीजन में पुलिस ने पेट्रोलिंग और गश्त बढ़ाने का दावा किया है. लेकिन इसी बीच शहर के बाजार क्षेत्र में मौजूद दुकान से इस तरह की चोरी ने पुलिस की दावों पर सवाल खड़े कर दिया है. कोतवाली पुलिस ने बताया कि आरोपी की पतासाजी में टीम लगी गई है.

डायरिया के मरीजों से मिले विधायक मंडावी

अंबागढ़ चौकी. ग्राम रेंगाकठेरा का मोहला-मानपुर विधायक इंद्रशाह मंडावी ने मंगलवार को दौरा किया. विधायक ने 5 घंटे गांव में बिताया व पीड़ित परिवारों से मुलाकात की. साथ ही डोर टू डोर ग्रामीणों को सावधानी बरतने का आग्रह किया. इससे पहले भी विधायक के पहल पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के द्वारा घर-घर फल का वितरण किया गया एवं अस्पताल में भी जाकर पीड़ितों से मुलाकात की. विधायक ने मौके पर स्वास्थ्य विभाग व लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के उच्चाधिकारियों से बात कर टंकी की सफाई स्वयं की मौजूदगी में कराने अधिकारियों को निर्देशित किया था.

टंकी में 4 इंच से ज्यादा मड सिल्ट जमी थीः ग्रामीणों व पंचायत पदाधिकारियों ने विधायक को बताया कि टंकी में एक फीट से ज्यादा कीचड़ जमा हो गया है. जिस पर विधायक ने पीएचई के अधिकारी कर्मचारी को तत्काल टंकी साफ करने के लिए कहा.

गणेश प्रतिमा खरीदने गए बुजुर्ग से 65 हजार की उठाईगिरी

राजनांदगांव. शहर के महावीर चौक में 72 वर्षीय बुजुर्ग से 65 हजार रुपए की उठाईगिरी कर ली गई. घटना बुधवार दोपहर करीब 1 बजे की है. मामले की शिकायत के बाद पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है.

पुलिस ने बताया कि कैलाश नगर के प्रिंसेस अपार्टमेंट में रहने वाले 72 वर्षीय दिलीप कुमार पुजारा फ्लाईओवर के नीचे लगी दुकानों में गणेश की प्रतिमा खरीदने गए थे. प्रतिमा खरीदने के बाद उन्होंने अपनी जेब चेक की तो उसमें स्खे 65 हजार रुपए गायब थे. अज्ञात आरोपी ने भीड़ का फायदा उठाकर बुजुर्ग से 65 हजार रुपए की उठाईगिरी कर ली. इसके बाद उन्होंने ने मामले की शिकायत कोतवाली थाने पहुंचकर दर्ज कराई है.

राजनांदगांव की अंकिता वर्मा बनी ड्यूज बॉल साउथ एशियन चैंपियन

राजनांदगांव. नगर की ड्यूज बॉल खिलाड़ी अंकिता वर्मा ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए साउथ एशियन चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया है. ड्यूज बॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा अलगप्पा यूनिवर्सिटी कराई कौड़ी तमिलनाडु में आयोजित साउथ एशियन ड्यूज बॉल चैंपियनशिप के फाइनल में भारत ने श्रीलंका को हराकर उक्त उपलब्धि प्राप्त की. इस प्रतियोगिता में भारत के अलावा मालद्वीव, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल की टीमों ने भाग लिया था. उल्लेखनीय है कि उक्त प्रतियोगिता के लिए छत्तीसगढ़ से एकमात्र खिलाड़ी राजनांदगांव की अंकिता वर्मा का चयन भारतीय टीम में हुआ था.

जिसका कैंप 11 अगस्त से 16 अगस्त तक तमिलनाडु में आयोजित हुआ. इसके पश्चात् 17 अगस्त से 19 अगस्त तक उक्त चैंपियनशिप आयोजित हुई. भारतीय टीम ने अन्य सभी प्रतिद्वंदी देशों को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम कर चैंपियन बनी. अंकिता ने टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए शानदार प्रदर्शन किया. अंकिता के कोच जयेश मुदलियार ने बताया कि वे सभी खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने का निरंतर प्रयास करते रहते हैं.

अंकिता की यह उपलब्धि उनके लिए बहुत ही खुशी ओर गर्व की बात है. उन्होंने आगे बताया कि अंकिता के पिता मंजीत वर्मा और माता सुनीता वर्मा हमेशा ही अपनी बेटी को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते रहते हैं जिसकी बदौलत आज उनकी बेटी ने देश एवं अपने शहर का नाम रोशन किया है.