Rajnandgaon-Dongargarh-Khairagarh News Update : राजनांदगांव. सोमनी थाना क्षेत्र में गैस सिलेंडर की चोरी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. प्रार्थी निखिल बंजारे ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 9 नवंबर की दोपहर सवा 2 बजे के आसपास कोई अज्ञात चोर रसोई वाले कमरे में रखे गैस सिलेंडर को चूल्हे से अलग कर ले गया है. पता चला कि सोमनी व आसपास के गांव से करीबन 8 नग गैस सिलेंडर की चोरी हुई है.


गैस सिलेंडर चोरी करने और खरीदने वालों पर की कार्रवाई, तीन गिरफ्तार
थाना सोमनी पुलिस ने टीम गठित कर संदेही सलमान खान पिता रोशन खान उम्र 38 साल निवासी कन्हैया पुरी चौक कसारीडीह दुर्ग को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर चोरी में उपयोग किए गए बाइक को खैरागढ़ जालबांधा रोड से चोरी करना स्वीकारा. उसी बाइक से अपने साथी नंदू यादव पिता बल्लू यादव उम्र 38 साल निवासी कुंदरा पारा पोटियाकला, दुर्गेश सागरवंशी पिता विनोद सागरवंशी उम्र 32 साल निवासी कसारीडीह के साथ मिलकर सोमनी क्षेत्र से 8 नग सिलेंडर को चोरी करना स्वीकार किया. एक नग सिलेंडर जालबांधा से चोरी करना बताया. आरोपी सलमान के कब्जे से तीन नग गैस सिलेंडर व नगदी रकम 400, आरोपी नंदू यादव के कब्जे से एक नग गैस सिलेंडर और आरोपी दिनेश देवांगन पिता विशाल उम्र 31 वर्ष निवासी कुंद्रपाड़ा पोटिया कला जिला दुर्ग के कब्जे से पांच नग गैस सिलेंडर कुल 9 नग गैस सिलेंडर और आरोपी दुर्गेश सागरवंशी से घटना में प्रयुक्त बाइक व नकदी को जब्त कर गिरफ्तार किया गया.
नीलामी घोटाला उजागर : 64 लाख रूपए से अधिक का नुकसान नगर पालिका खैरागढ़ में अनियमितताः विधायक प्रतिनिधि ने की कार्रवाई, नीलामी निरस्त करने की मांग
खैरागढ़. नगर पालिका परिषद खैरागढ़ में वर्ष 2025 में हुई दुकान नीलामी में गंभीर आर्थिक अनियमितताओं का खुलासा हुआ है. तुलनात्मक रिपोटों से स्पष्ट हुआ है कि 2023 में जिन दुकानों की नीलामी ऊंची दरों पर हुई थी, उन्हीं दुकानों को 2025 में आधे से भी कम मूल्य पर फिर से नीलाम कर दिया गया. इस कथित मिलीभगत से नगर पालिका को करीब 64 लाख 77 हजार रुपए का सीधा नुकसान हुआ है, जिससे नगर प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं. जानकारी के अनुसार नीलामी प्रक्रिया में जिम्मेदार अधिकारियों ने नियमों को दरकिनार करते हुए पूर्व बोलीकर्ताओं को ही दोबारा कम दरों पर दुकानें आवंटित कीं. नगर पालिका परिषद खैरागढ़ के विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन ने नगरीय प्रशासन विभाग रायपुर को विस्तृत शिकायत भेजी है.
शिकायत में नीलामी प्रक्रिया को मिलीभगत और आर्थिक अपराध बताते हुए दोषी पर आपराधिक प्रकरण दर्ज करने और नीलामी को निरस्त करने की मांग की है. शिकायत की प्रति संयुक्त संचालक, क्षेत्रीय कार्यालय दुर्ग को भी भेजी है ताकि उच्च स्तरीय जांच सुनिश्चित की जा सके. नपा संपत्ति को औने-पौने बेचने का आरोप, विपक्ष ने जताया रोष प्रकरण पर नगर पालिका के नेता प्रतिपक्ष दीपक देवांगन ने कहा कि यह खुली लूट और जनहित के साथ खिलवाड़ है. नगर पालिका की संपत्तियों को जानबूझकर कम दरों पर बेचकर सार्वजनिक राजस्व को नुकसान पहुंचाया गया है. चेतावनी दी कि यदि सरकार ने समय पर कार्रवाई नहीं की तो विपक्ष जन आंदोलन शुरू करेगा.
किराना दुकान में छापामार कार्रवाई के दौरान पकड़ाया 40 क्विंटल धान
राजनांदगांव. प्रशासन की टीम द्वारा गुरूवार को आधी रात किराना दुकान में छापामार कार्यवाही कर करीब चालीस क्विंटल धान जप्त किया गया है. प्रशासन के इस कार्यवाही से गांव गांव में चिल्हर व्यापारियों के बीच हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई है. जानकारी अनुसार नोहर लाल सिन्हा वल्द हरिलाल सिन्हा ग्राम बुरहानछापर, विकासखंड डोंगरगढ़ के किराना दुकान हरि सिन्हा ट्रेडर्स से अवैध रूप से भंडारित 100 कट्टा 40 क्विंटल धान 13 नवंबर 2025 को जप्त किया गया. जांच में किराना व्यापारी द्वारा वैध मंडी लाइसेंस प्रस्तुत नहीं किया गया. अफसरों ने बताया कि, किरान दुकान संचालको को चिल्हर धान खरीदी करने के लिए मंडी से अनुमति लेनी जरूरी है. लेकिन ऐसा नही पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी. इधर गांव-गांव में कोचिए सक्रिय होकर धान डंप कर रहे है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

