Rajnandgaon-Dongargarh-khairagarh News Update: राजनांदगांव. शहर में हो रहे निर्माण कार्यों में ठेकेदारों की जमकर मनमानी सामने आ रही है. घटिया स्तर के सड़कों के निर्माण के बाद अब शौचालयों के मरमत कार्य में भी स्तरहीन काम कर भ्रष्टाचार करने का मामला सामने आया है. बसंतपुर स्थित जिला अस्पताल परिसर में संचालित शौचालय का माह भर पहले मरमत कार्य हुआ था. शौचालय के सिलिंग का प्लास्टर मंगलवार को भरभरा कर गिर गया. प्लास्टर वहां पर बैठे शौचालय के केयर टेकर 55 वर्षीय यशवंत चौधरी के उपर गिरी है. घटना में केयर टेकर चौधरी के कंधे व अन्य जगहों पर चोटें आई है.
निगम से मिली जानकारी के अनुसार बसंतपुर जिला अस्पताल स्थित शौचालय जर्जर अवस्था में थी. निगम प्रशासन द्वारा 8 लाख रुपए की लागत से शौचालय का मरमत कार्य जून माह में ही कराया गया था. मरमत कार्य का ठेका ठेकेदार कमल सिन्हा को मिला था. ठेकेदार द्वारा मापदंड़ का दर किनार कर घटिया काम किया गया है. इसी का नतीजा है कि शौचालय का सिलिंग माह भर में भरभरा कर गिर गया.
शहर के 73 जगहों पर संचालित शौचायलों की मरमत के लिए 5 करोड़ रुपए का राशि आई है. जिसमें 22 जगहों के शौचालयों की मरमत कार्य पूरा हो गया है. जिसमें अस्पताल परिसर के शौचायल में घटिया काम का खुलासा हुआ है. अन्य जगहों के शौचालयों की जांच करने पर गड़बड़ी सामने आने से इंकार नहीं किया जा सकता. ठेकेदारों द्वारा निर्माण कार्य के दौरान कार्यों में गड़बडॅ़ी की जाती है. बावजूद इसके निगम के अफसर व जिमेदार इंजीनियरों द्वारा कार्यों की मानिटरिंग नहीं की जाती. इसकी वजह से ठेकेदार घटिया काम को अंजाम देकर भ्रष्टाचार कर रहे हैं.

मरमत के लिए 5 करोड़ की राशि मिली
नगर निगम से मिली जानकारी के अनुसार शहर में 73 जगहों पर सार्वजनिक शौचालय का संचालन हो रहा है. स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के अंतर्गत केन्द्र सरकार द्वारा इन शौचालयों की मरमत के लिए 5 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई है. राशि आने के बाद निगम प्रशासन द्वारा टेंडर के माध्यम से ठेकेदारों से मरमत कार्य कराया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार ठेकेदार शौचालयों के मरमत कार्य में जमकर मनमानी करते घटिया काम करा रहे है . बसंतपुर जिला अस्पताल में माह भर पहले हुए मरमत कार्य की पोल खुल गई है. बताया जा रहा ठेकेदार द्वारा मरमत कार्य में मापदंड़ के अनुसार मटेरियल का इस्तेमाल नहीं किया गया है. इसकी वजह से शौचालय की सिलिंग का प्लास्टर गिर गई है.
डॉ रमन सिंह के प्रयास से शहर विकास के लिए मिली 63 करोड़ की सौगात
राजनांदगांव. विधानसभा अध्यक्ष एवं राजनांदगांव विधायक डॉ रमन सिंह के प्रयास से राजनांदगांव के विकास के लिए राज्य बजट में 63 करोड़ रुपए की स्वीकृति मिली है. महापौर यादव ने कहा कि डॉक्टर साहब की अनुशंसा पर मुयमंत्री विष्णु देव साय ने एवं नगरीय प्रशासन मंत्री अरूण साव ने राज्य बजट में अधोसंरचना मद, मुयमंत्री नगरोत्थान एवं सेन्ट्रल लाइब्ररी योजनांतर्गत 19 करोड़ 96 लाख से अधिक की लागत से 2000 सीटर ऑडिटोरियम निर्माण, 14 करोड़ 69 लाख की लागत से गंज चौक से कन्हापुरी तक सड़क चौड़ीकरण, 11 करोड़ 42 लाख की लागत से सेंट्रल लाइब्रेरी एवं रीडिंग जोन परिसर (500 सीटर) निर्माण, 6 करोड़ 58 लाख की लागत से मोहरा फिल्टर प्लांट से गंज चौक एवं नंदई चौक से इंदिरा टंकी तक 600 एमएम राइजिंग मेन पाइप लाइन विस्तार कार्य, 5 करोड़ की लागत से ट्रांसपोर्ट नगर में नाली, रोड, लाइट एवं पानी की व्यवस्था, 2 करोड़ की लागत से पेंड्री मुक्तिधाम से अस्पताल तक सड़क निर्माण, 3 करोड़ 50 लाख की लागत से नारकन्हैया नाला से बसंतपुर जिला अस्पताल तक नाला निर्माण, 50 लाख की लागत से पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर ऑडिटोरियम की मरमत कार्य शामिल किया है.
शांतिभंग करने वाले दो आरोपी गिरतार
राजनांदगांव. अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत डोंगरगढ़ पुलिस ने शांति भंग की अंदेशा पर दो संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ प्रतिबंधात्म कार्रवाई की है. पुलिस टीम लगातार गश्त व पेट्रोलिंंग कर अवैध गतिविधियों एवं संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रख रही है. पुलिस ने नवीन शेण्डे पिता ज्ञानदास निवासी वार्ड 9 संजय नगर डोंगरगढ़ और खेमचंद पाटिला पिता बुआ राम निवासी ग्राम मुसराखुर्द थाना डोंगरगढ़ को धारा 170, 125, 135(3) के तहत हिरासत में लिया है.
फर्जी रजिस्ट्री कराकर की गई धोखाधड़ी
राजनांदगांव. सुकुलदैहान चौकी क्षेत्र में दूसरी महिला को जमीन का मालिक बना कर जमीन का सौदा कर 7 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया था. पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों हीरोबाई महिलांगे पति दीनदयाल (51) निवासी ग्राम सुकुलदैहान एवं पुरानीक मारकंडे पिता नैनदास उम्र 50 साल निवासी ग्राम लिटिया को गिरतार कर लिया. आरोपियों द्वारा ऋण पुस्तिका गुम होने का झूठा रिपोर्ट दर्ज करवाकर फर्जी आधार कार्ड से नवीन पर्चा पट्टा तैयार कराकर प्रार्थिया के नाम से दूसरी महिला को मालिक बना कर जमीन की रजिस्ट्री करा कर फर्जीवाड़ा की गई है. पीड़ित प्रार्थी महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके नाम की 1.61 हेक्टेयर क़ृषि ज़मीन को उनकी जगह दूसरी महिला को मालिक बना कर 6 लाख 70 हजार रुपए में सौदा कर फर्जी ऋण पुस्तिका बना कर बेच दिया गया है.
बगैर पढ़ाए वेतन आहरण, हुई शिकायत
राजनांदगांव. पीएमश्री सर्वेश्वरदास नगर पालिक निगम, उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल में व्यायाता मनोज सोनकलिहारी को नियम विपरीत रखे जाने की शिकायत छत्तीसगढ़ पैरेंट्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष क्रिष्टोफर पॉल ने की है. उनका कहना है कि इनकी विधिवत पोस्टिंग स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा नहीं की गई है. उनकी मूल शाला धौराभांठा, हाईस्कूल है, जहां वे व्यायाता के पद पर पदस्थ थे, लेकिन इनके स्थान पर अब किसी अन्य व्यायाता को शासन ने पदस्थ कर दिया है. इसके बाद भी सोनक लिहारी का वेतन डोंगरगांव स्वामी आत्मानंद स्कूल के प्राचार्य के पद से निकल रहा है, जबकि वे इस स्कूल में विगत एक वर्ष से पढ़ा नहीं रहे हैं.
चेतावनी से टूटी प्रशासन की नींद, शुरू हुआ सुधार कार्य
खैरागढ़. शहर के लालपुर स्टॉप डेम में लापरवाही को लेकर मिशन संडे टीम के निरीक्षण और विरोध करने के बाद आखिरकार जल संसाधन विभाग की नींद टूटी. लालपुर स्टॉफ डेम की जर्जर सड़क पर आए दिन हो रहे हादसों और गड्ढों को लेकर टीम की चेतावनी के बाद प्रशासन हरकत में आया. लेकिन सुधार की जगह अस्थायी पैचवर्क कराया जा रहा है . मरमत कार्य का निरीक्षण करते मिशन संडे टीम ने मामले में लीपापोती का आरोप लगाते कहा कि दो करोड़ 42 लाख रुपये की लागत से बने इस डेम के पास सुरक्षा के लिए रेलिंग और टीचिंग वर्क जैसे ज़रूरी इंतज़ाम होने चाहिए थे. लेकिन उसे विभाग अनदेखा कर रहा है. मिशन संडे के संयोजक मनराखन देवांगन ने कहा सिर्फ़ गड्ढे भरने से कार्य पूरा नहीं होता है.
जनता की सुरक्षा के लिए टिकाऊ मानक अनुरूप निर्माण ज़रूरी है. बार-बार की मरमत कोई स्थायी हल नहीं है. टीम का आरोप है कि निर्माण कार्य में भारी अनियमितताएँ हुई हैं, जिनकी जाँच और सुधार अब भी अधूरे हैं. हाल ही में टीम ने फिर से स्टॉफ डेम का निरीक्षण किया, जहाँ विभाग का कोई भी जिमेदार अधिकारी मौजूद नहीं था. निरीक्षण में विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन के साथ नेता प्रतिपक्ष दीपक देवांगन, रविन्द्र सिंह गहरवार, राहुल बंजारे, मेनुका साहू समेत कई सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे. सभी ने माँग की कि विकास कार्य सिर्फ़ खानापूर्ति बनकर न रह जाए, बल्कि तकनीकी मानकों और सुरक्षा ज़रूरतों को पूरी तरह पूरा करे.
प्रशासन की ओर से तात्कालिक कदम उठाए गए, पर टिकाऊ समाधान अब भी अधूरे हैं. सड़क की रेलिंग, टीचिंग वर्क और अन्य सुरक्षा इंतज़ाम अब तक नहीं हो पाए हैं. मिशन संडे का कहना है कि जब तक सड़क की रेलिंग समेत तकनीकी कमियाँ नहीं सुधरतीं संघर्ष जारी रहेगा.
लेनदेन का ऑडियो वायरल फिर भी एफआईआर नहीं होने पर नाराजगी
राजनांदगांव. ग्राम फुलझर स्थित न्यू लुक बायोफ्यूल्स कंपनी पर सिंचाई जलाशयों तक अवैध पाइपलाइन बिछाने और जनप्रतिनिधियों को रिश्वत देने के गंभीर आरोपों को लेकर अब विरोध तेज हो गया है। बुधवार को इस मामले में छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र मुदलियार सोमनी क्षेत्र के ग्रामीण प्रतिनिधिमंडल के साथ पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग से मिले और त्वरित कार्रवाई की मांग की.
मुदलियार ने कहा कि कंपनी के अनैतिक गतिविधियों को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है, जिसके चलते प्रशासन की कार्रवाई शिथिल नजर आ रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि वायरल ऑडियो में भाजपा नेत्री और कंपनी प्रबंधन के बीच हुई कथित बातचीत के बावजूद अब तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है, जो जांच की गंभीरता पर सवाल खड़े करता है। अब तक इस मामले की जांच रिपोर्ट का भी कोई अता-पता नहीं है.
पूर्व अध्यक्ष ने यह भी मांग रखी कि कंपनी के सीसीटीवी कैमरों के डीवीआर तत्काल जब्त किए जाएं, ताकि सबूतों से छेड़छाड़ की आशंका को समाप्त किया जा सके। उन्होंने कहा कि इंदावानी जलाशय में पाइपलाइन लगाए जाने को लेकर जल संसाधन विभाग ने हाल ही में कार्रवाई करते हुए पाइप हटाया है, जो यह प्रमाणित करता है कि कंपनी द्वारा की जा रही गतिविधियां अवैध है। इसके बावजूद प्रशासन कई किमी लंबी पाइपलाइन को हटाने में टालमटोल कर रहा है.
मुदलियार ने आरोप लगाया कि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के निर्वाचन क्षेत्र में संचालित इस कंपनी को भाजपा के स्थानीय नेताओं का मौन समर्थन प्राप्त है. उन्होंने कहा कि भाजपा मंडल अध्यक्ष पर रिश्वत लेने के आरोप सामने आने के बावजूद पार्टी नेतृत्व ने अब तक कोई सार्वजनिक प्रतिक्रिया नहीं दी है. जिलाध्यक्ष की चुप्पी भी संदेह को मजबूत करती है। मुलाकात के दौरान एसपी मोहित गर्ग ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि 15 दिनों के भीतर मामले की जांच पूरी कर कार्रवाई की जाएगी. मुदलियार ने स्पष्ट किया कि यदि तय समय सीमा के भीतर संतोषजनक कार्रवाई नहीं होती है, तो ग्रामीणों के साथ सिलसिलेवार आंदोलन किया जाएगा. इसमें विभागीय कार्यालयों का घेराव और सोमनी थाने के समक्ष विरोध प्रदर्शन शामिल होगा। इस दौरान सोमनी क्षेत्र के देवलाल साहू, मदन साहू, सोमनाथ निषाद, कल्याण देशमुख, रमाकांत बंजारे, तुकाराम साहू, मनोज साहू, लोमत साहू, महेश साहू, दुर्गा साहू, राकेश चंद्राकर सहित अन्य मौजूद रहे.