Rajnandgaon-Dongargarh-Khairagarh News Update: राजनांदगांव. महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के नवीन पात्र हितग्राहियों के लिए 15 अगस्त तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत योजना का लाभ लेने से वंचित पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ प्रदान किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें : Durg-Bhilai News Update: दुर्ग जनपद में फंड बंटवारे पर घमासान, कलेक्टर से शिकायत… एमबीए, एमसीए और एमटेक में प्रवेश के लिए पंजीयन 8 से

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना केन्द्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है. जिसका उद्देश्य गर्भवती महिलाओं एवं स्तनपान कराने वाली माताओं के स्वास्थ्य में सुधार एवं मजदूरी के क्षति के एवज में नकद राशि के रूप में आंशिक क्षतिपूर्ति प्रदान करना है.

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत जिले की हजारों महिलाएं लाभान्वित हो रही है. जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास गुरूप्रीत कौर ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत वर्ष 2024-25 में 7293 एवं वर्ष 2025-26 में 2000 से अधिक गर्भवती एवं शिशुवती महिलाओं को संबल मिला है.

पात्र महिलाओं को पहले बच्चे के जन्म पर 2 किस्तों में गर्भावस्था के पंजीयन पर एवं 6 महीने के भीतर एक बार प्रसव पूर्व जांच कराएं जाने पर पहली किस्त के रूप में 3000 रुपए एवं दूसरी किस्त के रूप में 2000 रुपए बच्चे के जन्म के पंजीकरण तथा बीसीजी, पोलियो, डीटीपी एवं हिपेटाइसिस बी या इसके समानांतर प्रथम चक्र का टीका लगाये जाने के बाद प्रदान की जाती है. वही दूसरी संतान बालिका होने पर एकमुश्त 6000 रूपए प्रदान किया जाता है. योजना का लाभ लेने महिला का बैंक खाता आधार सिडिंग होना आवश्यक है. राशि का भुगतान डीबीटी मोड के माध्यम से लाभार्थी के खाते में किया जाता है.

आरोप: फर्जी नियुक्ति पत्र से 9 लोग कर रहे सरकारी नौकरी

अम्बागढ़ चौकी. मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी जिले में फर्जी नियुक्ति पत्र के जरिए सरकारी कर्मचारी बनकर सालों से डाटाएंट्री व सहायक ग्रेड 3 के पद पर पदस्थ रहने का आरोप लगने पर कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए हैं. डीईओ ने कहा कि कलेक्टर के निर्देश पर जांच कमेटी गठित की जा रही है. ऐसे 9 कर्मचारियों की नियुक्ति को फर्जी बताया गया है.

अंतरराष्ट्रीय ह्यूमन राइट आर्गेनाइजेशन वायडीसी के उपाध्यक्ष डॉ. सुखराम साहू ने अम्बागढ़ चौकी में विश्राम भवन में प्रेसवार्ता लेकर इसका खुलासा किया. बहुत बड़े फर्जीवाड़े को लेकर दस्तावेज प्रस्तुत किए. जिसके आधार पर जिले के अंतर्गत शिक्षा विभाग में डाटा एंट्री पद पर 3 कर्मचारी, जिनमें से डोलामनी मटारी, शादाब उस्मान, अजहर सिद्दीकी व सहायक ग्रेड 3 पर 6 जिनमें से आशुतोष कछवाहा, मोहम्मद अब्दुल अमीन शेख, फगेंद्र कुमार सिन्हा, टीकम चंद, रजिया अहमद, एच अन्थोनी अम्मा सहित कुल 9 लोगों पर फर्जी तरीके से सरकारी कर्मचारी बनकर सेवा देने का आरोप लगा है.

सुखराम ने बताया कि इसको लेकर बड़े अधिकारी व नेताओं के पास शिकायत कर चुके हैं, फिर भी इन लोगों के ऊपर कोई कार्रवाई या जांच नहीं हुृई. इधर डीईओ फत्तेलाल कोसरिया ने बताया कि कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए हैं. टीम बनाकर जांच करेंगे. इसके बाद स्पष्ट होगा कि कर्मचारियों के दस्तावेज सही हैं या फिर फर्जी.

समीक्षा : सीएमएचओ ने ली कार्यों की जानकारी

राजनांदगांव. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नेतराम नवरतन ने बीएमओ, बीपीएम, बीईटीओ एवं जिला सलाहकारों की बैठक लेकर राष्ट्रीय कार्यक्रमों की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने ब्लॉक स्तरीय चिकित्सा अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए.

सीएमएचओ ने राष्ट्रीय कार्यक्रमों में प्रगति लाने के निर्देश देते हुए कहा कि आगामी माह में जिन ब्लॉकों की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति कम रहेगी. उन्हें नोटिस दिया जाएगा. इसके अलावा वेतन रोके जाने की भी कार्यवाही की जा सकती है.

शासन के निर्देशानुसार समस्त अधिकारी-कर्मचारी शत-प्रतिशत आधार बेस उपस्थिति सुनिश्चित करें. नेस्टजेन अंतर्गत समस्त मरीजों को ऑनलाइन ओपीडी पर्ची, लैब रिपोर्टिंग, दवा वितरण अनिवार्यत: किए जाने का निर्देश दिए. संस्थागत प्रसव बढ़ाए जाने तथा उच्च जोखिम वाले माताओं पर विषेश ध्यान देने की बात कही.

आभा आईडी बनाए जाने के लिए समस्त संस्था प्रभारी को आदेशित किया गया. गैर संचारी रोग अंतर्गत मधुमेह, उच्च रक्त चाप स्क्रींनिंग बढ़ाए जाने के लिए सुकुलदैहान, सोमनी एवं समस्त घुमका की टीम को आदेशित किया गया है. टीबी मरीजों का चेस्ट एक्स-रे बढ़ाने के लिए ब्लाक चिकित्सा अधिकारी ध्यान दें. शत-प्रतिशत टीकाकरण, पोषण पुर्नवास केंद्रों को बेडरेट, इलाज दर बढ़ाने कहा.